10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी पुरस्कृत

मुजफ्फरपुर: नसबंदी में बेहतर कार्य करने के लिए बुधवार को सीतामढ़ी, वैशाली व मुजफ्फरपुर के पांच स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक व आशा को पुरस्कृत किया गया. क्षेत्रीय प्रबंधन कार्यक्रम इकाई की ओर से क्लब रोड स्थित होटल मयूर में आयोजित समारोह में क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ एसएम मुश्ताक ने सभी को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र […]

मुजफ्फरपुर: नसबंदी में बेहतर कार्य करने के लिए बुधवार को सीतामढ़ी, वैशाली व मुजफ्फरपुर के पांच स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक व आशा को पुरस्कृत किया गया. क्षेत्रीय प्रबंधन कार्यक्रम इकाई की ओर से क्लब रोड स्थित होटल मयूर में आयोजित समारोह में क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ एसएम मुश्ताक ने सभी को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान किया.

उन्होंने तिरहुत प्रमंडल के सभी सिविल सजर्नों को अस्पतालों में दवाओं को उपलब्ध कराने, नवजात शिशु सुरक्षा केंद्र को कार्यरत बनाने व अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी सीएस को राज्य सरकार की ओर से दिये गये निर्देश के अनुसार अमानक सोनोग्राफी सेंटरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

साथ ही आशा प्रशिक्षण को चालू करने व परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए रणनीति बनाने की बात कही. आरपीएम प्रशांत कुमार ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अस्पताल की गुणवत्ता सुधारने का उपाय बताया. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधन इकाई के सभी कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें