25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में बाधक बना शराबी, हंगामा

मुजफ्फरपुर: धर्मशाला चौक स्थित संतोषी माता के मंदिर में बुधवार की शाम उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक शराबी के कारण वहां हंगामा होने लगा. लगभग आधे घंटे तक शादी बाधित हो गया. हालांकि नगर पुलिस के पहुंचने पर शादी की रस्म पूरी की गयी. जानकारी के अनुसार, करजा थाना क्षेत्र के […]

मुजफ्फरपुर: धर्मशाला चौक स्थित संतोषी माता के मंदिर में बुधवार की शाम उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक शराबी के कारण वहां हंगामा होने लगा. लगभग आधे घंटे तक शादी बाधित हो गया. हालांकि नगर पुलिस के पहुंचने पर शादी की रस्म पूरी की गयी.

जानकारी के अनुसार, करजा थाना क्षेत्र के गोरियार गांव निवासी महेंद्र राय के पुत्र मंजीत की शादी कुढनी थाना क्षेत्र के बाघी के रहने वाले रवि राय के बेटी प्रियंका से तय हुई थी. बुधवार को दोनों की शादी संतोषी माता के मंदिर में होनी थी. शादी के समय ही लड़की पक्ष का एक व्यक्ति शराब पीकर धुत हो गया. वह मंदिर के सटे एक दुकान में जाकर खिलौने की खरीदारी की. थोड़ी ही देर बाद वह दुकानदार को खिलौना वापस करने पहुंच गया. उसका कहना था कि दुकानदार से टूटा हुआ खिलौना दिया है. इसी मसले पर लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया.

शराब पीकर धुत व्यक्ति दुकान में तोड़फोड़ करने की धमकी देना लगा, जिस पर आसपास के दुकानदार आक्रोशित हो गये. आधे घंटे तक जम कर हंगामा हुआ. दुकानदारों का कहना था कि शराब पीकर मंदिर के अंदर जाना वजिर्त है. लोगों के आक्रोश से मंदिर में चल रही शादी की रस्म रुक गयी. वधू पक्ष के अन्य लोग माफी मांगने लगे. वही लड़का खुद से बाहर निकल कर क्षमा याचना करने लगा. तभी सूचना मिलने पर नगर थाने के जमादार राम जन्म राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों के बीच मामला शांत कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें