23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम की टीम ने शुरू की सफाई

तैयारी. नगर आयुक्त व एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, कर्मियों को निर्देश छठ घाट की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुजफ्फरपुर : छठ पूजा को लेकर बुधवार की शाम नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन निरीक्षण नदी किनारे के चारों घाट का निरीक्षण किया. वहां की स्थिति को […]

तैयारी. नगर आयुक्त व एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, कर्मियों को निर्देश

छठ घाट की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
मुजफ्फरपुर : छठ पूजा को लेकर बुधवार की शाम नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन निरीक्षण नदी किनारे के चारों घाट का निरीक्षण किया. वहां की स्थिति को देखते हुए सफाई प्रभारी व अंचल निरीक्षक को कहा, सफाई के कार्य को चैलेंज के रूप में ले. गुरुवार से सफाई कार्य तेजी से शुरू करे.
इसके लिए अतिरिक्त टीम को लगाकर सफाई करे. अगर कोई परेशानी हो तो तुरंत बताये ताकि उसका अविलंब निदान हो. सफाई के साथ घाटों की निगरानी की व्यवस्था करे ताकि दोबारा वहां कोई गंदगी ना फैलाये. साथ ही घाट किनारे के स्थानीय लोगों से घाट पर आने वाले रास्ता को खाली करने व घाट पर गंदगी फैलाने से मना किया. निरीक्षण के दौरान वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अंचल निरीक्षक राम बिहारी राम साथ में थे.
चारों घाट की स्थिति : सबसे पहले सिकंदरपुर स्थित सीढ़ी घाट पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि काफी गंदगी और दलदल की स्थिति है. वहीं पास के नाविक को दलदल वाले हिस्से में बांस हलाकर गहराई नापने को कहा. यहां करीब डेढ़ से दो फिट तक दलदल की स्थिति थी. इसके बाद नगर आयुक्त ने सीआइ को कहा कि सबसे पहले यहां से कूड़ा हटाये, इसके बाद मिट‍्टी सूखने दे. कचरा नदी ना फेंके इसे उठाकर बाहर ले जाये. इसके बाद अखाड़ाघाट के मुख्य घाट पर पहुंचे जहां स्थिति बहुत ही खराब थी. करीब दो सीढ़ी पूरी तरह मिट‍्टी जमी थी, चारों ओर केवल और केवल गंदगी थी. इस घाट पर जाने वाले रास्ते में अतिक्रमण था.
इस पर नगर आयुक्त ने स्थानीय लोगों से कहा कि रास्ते का अतिक्रमण खाली करे, वहीं घाट की सफाई शुरू होने जा रही है, इस पर गंदगी ना फैले इसका ध्यान रखे. इसके बाद राजनारायण सिंह कॉलेज के पास आश्रम घाट पहुंचे. जहां घाट पर जाने पर पहुंच पथ की स्थिति खराब थी. वहीं घाट किनारे पानी जमा था. इस पर नगर आयुक्त ने पहुंच पथ दुरुस्ती के साथ सफाई कराने को कहा. इसके बाद वह लकड़ीढाई घाट पहुंचे, जो घाट बाकी घाटों की अपेक्षा काफी साफ सुथरा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि जो थोड़ी बहुत मिट‍्टी गिली है वह चार पांच दिन में सूख जायेगी. आने वाले रास्ते को दुरुस्त करने की जरूरत है.
एसडीओ पूर्वी ने किया निरीक्षण : एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार छठ पूजा को लेकर शहर के छठ घाटों की स्थिति का जायजा लिया. विशेष तौर पर नदी किनारों के सभी घाटों की जानकारी ली. वहां की साफ-सफाई ठीक से कराने का निर्देश दिया.
साहू पोखर में जलेगा चीनी ड्रैगन : सुबहकालीन अर्घ पर साहू पोखर में चीनी ड्रैगन का दहन किया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को भारतीय सेवा दल ने बैठक कर लिया. बैठक में सफाई करने, सजाने पर चर्चा हुई. अध्यक्षता सेवा दल के अध्यक्ष प्रभात कुमार व संचालन विक्रम कुमार ने की. इस मौके पर संजीव गुप्ता, विनोद कुमार, राकेश तिवारी, प्रिंसू मोदी, उमेश पटेल, सरयू महतो, जितेंद्र ठाकुर, पंकज पटवारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
घाटों की सफाई पर नजर रखने को बना कोषांग : मुजफ्फरपुर. छठ पूजा को लेकर नगर निगम को तालाबों व नदी घाटों की सफाई करानी है. इसकी मॉनीटरिंग खुद जिला प्रशासन करेगा. इसके लिए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को आपदा प्रबंधन शाखा में एक विशेष कोषांग का गठन किया है. इसमें अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सुशांत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन अवधेश आनंद व तिरहुत नहर प्रमंडल रतवारा के कार्यपालक अभियंता हसनैन खां शामिल हैं. प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया है
कि वे प्रतिदिन घाटों की साफ-सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे. विशेष तौर पर घाटों पर अर्घ्य देने वाले महिला व पुरुषों के आवागमन की व्यवस्था व घाटों के आसपास सफाई पर ध्यान दिया जायेगा. अधिकारियों को प्रतिदिन शाम पांच बजे रिपोर्ट डीएम को देनी होगी.
छठ घाट का जायाजा लेते नगर आयुक्त व बैठक करते साहु पोखर पूजा समिति के सदस्य.
सीढ़ीघाट-अखाड़ाघाट मुख्य घाट में दलदल की स्थिति
आश्रम घाट व लकड़ीढाई घाट जाने वाले रास्ते की स्थिति जर्जर
नगर आयुक्त ने कहा, घाट की सफाई करे शुरू
पथ की मरम्मती के साथ वेपरों को करायें दुरुस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें