सुरक्षा को लेकर निगम अधिकारियों को घेरा
Advertisement
बहलखाना में चालकों का हंगामा, सफाई ठप
सुरक्षा को लेकर निगम अधिकारियों को घेरा मुजफ्फरपुर : सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को बहलखाना में ट्रैक्टर चालकों ने जम कर हंगामा किया. वहीं बहलखाना से एक भी सफाई वाहन को बाहर नहीं निकलने दिया. चालकों को समझाने पहुंचे निगम के अधिकारियों को घेरे रखा और अपनी मांग पर अड़े हुए थे. […]
मुजफ्फरपुर : सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को बहलखाना में ट्रैक्टर चालकों ने जम कर हंगामा किया. वहीं बहलखाना से एक भी सफाई वाहन को बाहर नहीं निकलने दिया. चालकों को समझाने पहुंचे निगम के अधिकारियों को घेरे रखा और अपनी मांग पर अड़े हुए थे.
मामले की सूचना मिलने पर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया गया तो जाकर चालक माने. इसके बाद करीब दस बजे सफाई वाहन कूड़ा उठाने के लिए निकले.
लेकिन पूरी सफाई नहीं हो सकी. वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि उनकी समस्याओं का निदान हो गया है. साथ ही चालकों को कहा गया कि वह संभलकर गाड़ी चलाये ताकि दुर्घटना ना हो. वहीं गाड़ी दुरुस्त करने को लेकर बहलखाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि इसकी देखरेख सही से हो. विलंब से सफाई काे लेकर निर्देश दिया गया कि देर शाम तक कूड़ा का उठाव किया जाये. हंगामा के दौरान कुछ निगम के पदाधिकारी पहुंचे तो वह मानने को तैयार नहीं थे.
इसके बाद नगर आयुक्त, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह व सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा पहुंचे तो हंगामा शांत हुआ. मौके पर सिटी मैनेजर रविशचंद्र वर्मा, बहलखाना प्रभारी राम लखन सिंह सहित अन्य मौजूद थे. चालकों का कहना था कि बीते करीब एक माह के भीतर रौतनिया जाने के क्रम में तीन बार ट्रैक्टर चालकों के साथ मारपीट हो चुकी है. दूसरे वाहन चालकों की गलती के कारण हमारे ट्रैक्टर में गाड़ी सट जाती है. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा चालकों के साथ मारपीट की जाती है.
इसके बाद उनसे दो-चार हजार रुपये जुर्माना लेकर छोड़ा जाता है. इस दौरान निगम प्रशासन के कोई अधिकारी नहीं आते हैं. कूड़ा ले जाते समय रास्ते में अगर गाड़ी पंक्चर होती है या छोटी मोटी खराबी होती है, तो उसका खर्च उन्हें खुद वहन करना होता है. बीते मंगलवार को भी रौतनिया जाने के क्रम में बाइक सवार ट्रैक्टर से आ टकराया, हल्की चोट लगी. इसके बाद चालक के साथ मारपीट हुई व दो हजार रुपये हर्जाना देकर छोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement