24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों में शुरू हो जायेगा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम : गडकरी

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नितिन गडकरी ने महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम 15 दिनों में शुरू करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए टेंडर की मंजूरी दे दी गयी है. इसके अलावा उन्होंने गंगा नदी पर ही राजगीर-बिहारशरीफ पुल का निर्माण कार्य भी 15 दिन में शुरू करने […]

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नितिन गडकरी ने महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम 15 दिनों में शुरू करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए टेंडर की मंजूरी दे दी गयी है. इसके अलावा उन्होंने गंगा नदी पर ही राजगीर-बिहारशरीफ पुल का निर्माण कार्य भी 15 दिन में शुरू करने की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को नवनिर्मित मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच-28 को जनता के हवाले कर दिया. इस दौरान उन्होंने इस सड़क को फोरलेन में अपग्रेड करने का एलान भी किया. फिलहाल यह एनएच टू-लेन है.
एलएस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अजय निषाद ने एनएच को फोरलेन करने की मांग की, जिसे मंत्री ने स्वीकार कर लिया. 107.560 किमी लंबी इस परियोजना को पूरा करने में 354 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. उत्तर-प्रदेश के लखनऊ से बरौनी तक इसकी कुल लंबाई 627 किमी है. यह सड़क पूर्वोत्तर भारत के राज्यों को देश के अन्य हिस्सों को जोड़ेगी. इससे उद्योग व व्यापार को भी गति मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री ने झपहां से मेहसी तक व जेवार से देकुली तक दो नये एनएच के निर्माण की घोषणा भी की. कहा कि इसके लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ये सड़कें शिवहर जिले के देकुली धाम, धनकौल, परसौनी व पमरा होते हुए नयी बाइपास लगमा के पास एनएच-77 में मिलेंगी, जो बरियारपुर, बथनाहा, सुरसंड, भिट्ठामोड़ व चोरौत तक जायेगी. यहां से साहरघाट, हरलाखी, लदनिया, लौकाहा, झौरी मोड़ व मनसापुर होते हुए नरहिया के पास एनएच-57 में मिलेगी. उक्त दो एनएच के बाद एनएच-104 शिवहर, एनएच-28 चकिया व एनएच-105 जयनगर आपस में जुड़ जायेंगे.
राजगीर-बिहारशरीफ पुल के लिए 1500 करोड़
केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के लिए 1700 करोड़ रुपये व राजगीर-बिहारशरीफ पुल के लिए 1500 करोड़ रुपये दिये हैं. साहेबगंज के बंगराघाट पुल का निर्माण भी जल्दी शुरू होगा. कोसी नदी पर बनने वाले ब्रिज के लिए भी डीपीआर तैयार हो चुका है. इसके अलावा मंत्री ने पटना-आरा-बक्सर सड़क का निर्माण भी छठ पूजा के बाद शुरू करने की घोषणा की. इसके लिए 30 प्रतिशत जमीन का अर्जन हो चुका है.
पटना रिंग रोड बनाने में भी करेंगे मदद
गडकरी ने पटना में ट्रैफिक लोड कम करने के लिए रिंग रोड के निर्माण में राज्य सरकार को सहयोग देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार जमीन मुहैया करा देती है, तो जल्दी ही इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा.
आरओबी के निर्माण में 50% राशि देने को तैयार
मंत्री ने कहा कि सूबे में 19 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण को मंजूरी दे दी गयी है. यदि राज्य सरकार 50 प्रतिशत राशि दे, तो रेलवे शेष 50 प्रतिशत राशि देकर प्रस्तावित सभी आरओबी का निर्माण करायेगी. चाहे इसकी संख्या 200 हो या 250. उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इसके लिए सरकार से प्रस्ताव भेजवाने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें