काफी दिनों से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी़ पिछले माह बगहा व वालमिकीनगर के जंगलों में नक्सलियों द्वारा चलाए गए प्रशिक्षण शिविर में भी दोनों ने अत्याधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी़ दोनों हार्डकोर नक्सली प्रहार के करीबी माने जा रहे हैं. ट्रेनिंग लेने के बाद दोनों नक्सलियों द्वारा तय किए गए बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में जुट गए थे़ लोगों को संगठन से जोड़ने के काम में भी लगे हुए थे़ इसी बीच सोमवार को एसएसबी व सीआरपीएफ के जवानों को गुप्त सूचना मिली कि दोनों गांव में ही छिपे हुए हैं. इसके बाद एसएसबी व सीआरपीएफ के जवानों ने तरियानी थाना पुलिस से एक अधिकारी को अपने साथ लिया और छापेमारी शुरू कर दी. सोमवार की रात करीब आठ बजे देानों को धर दबोचा गया. पूछताछ के क्रम में दोनों से कई सुराग मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
Advertisement
शिवहर से दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : एसएसबी व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र से दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों नक्सली को तरियानी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली परगण पासवान तरियानी थाना […]
मुजफ्फरपुर : एसएसबी व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र से दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों नक्सली को तरियानी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली परगण पासवान तरियानी थाना क्षेत्र के अदलपुर निवासी स्वरूप पासवान का पुत्र है व विपत साह तरियानी थाना क्षेत्र के कुंडल गांव का रहने वाला है.
दोनों पर तरियानी थाना के कांटा बाजार पर पुलिस गाड़ी को जलाने का आरोप है. दोनों ने नक्सली बंदी के दौरान अदलपुर गांव में एक यात्री बस को भी जलाया था. शिवहर में ही एक निर्माण एजेंसी पर हमला कर पंद्रह ट्रैक्टर को जला दिये जाने के मामले में भी पुलिस काफी दिनों से दोनों की तलाश कर रही थी. हथौड़ी में नक्सली घटना की योजना बनाते समय छापेमारी के दाैरान पुलिस की पकड़ से भाग निकला था़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement