मुजफ्फरपुर : जिले में 16 प्रस्तावित सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. पथ निर्माण विभाग ने आदर्श कंस्ट्रक्शन के साथ अनुबंध करने का फैसला लिया है. अनुबंध की प्रक्रिया सोमवार को पूरी की जायेगी.
जानकारी देते हुये विभाग के एसडीओ अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि, 33 करोड़ की लागत से बननेवाली 16 सड़कों की कुल लंबाई 181 किलोमीटर होगी. निर्माण के लिए पहली बार टेंडर आदर्श कंस्ट्रक्शन ने सिर्फ निविदा डाली. इस कारण दुबारा टेंडर निकालने का फैसला हुआ. दूसरी बार भी इसी एजेंसी ने निविदा डाली. इसके बाद विभाग ने एग्रीमेंट का फैसला लिया है. एजेंसी दीपक सिनेमा हॉल से रामदयालु तक की सड़क की चौड़ीकरण का काम करेगी.