मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना अंतर्गत मिसरौलिया गांव के समीप बीती रात सशस्त्र माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी की एक कार्यशाला और दस वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
वरीय पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 200 की संख्या में मिसरौलिया गांव पहुंचे सशस्त्र माओवादियों ने जेएमबी रोड कन्स्ट्रक्शन कंपनी की वर्कशाप में तोड़फोड़ की और उसमें तथा वहां रखे दस वाहनों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. उन्होंने बताया कि माओवादियों ने उक्त कंपनी से धन मांगा था, जिसके नही मिलने पर माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया.पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरु कर दी.