मुजफ्फरपुर: रिटायर्ड सैनिक महेंद्र प्रसाद के बाइक की डिक्की तोड़ कर डेढ़ लाख रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. काजीमोहम्मदपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, महेंद्र प्रसाद मनियारी थाना क्षेत्र के छितरौली गांव के रहने वाले है. गुरुवार को वह ढ़ाई बजे कल्याणी चौक एसबीआइ से डेढ़ लाख रुपये निकाल कर एक काले रंग के हैंड बैग में रख कर बाइक की डिक्की में रख दी. पैसा रखने के बाद वह गांव के लिए रवाना हो गये. अघोरिया बाजार के पास महालक्ष्मी स्वीट हाउस में नाश्ता के लिए रूके. दुकान में नाश्ता करने के बाद कुछ मिनट बाद वे बाइक निकले, तो उनकी बाइक की डिक्की का ताला खुला था. हैंड बैग में रखा पैसा के साथ आधार कार्ड, पेंशन बुक, पेंशन पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक का पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, फोटो पहचान पत्र, पैन कार्ड व भूतपूर्व सैनिक का स्वास्थ्य कार्ड गायब कर दिया. उन्होंने फौरन थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश मिश्र को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
कटही पुल से बाइक चोरी
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से शुक्रवार को चोरों ने 6 घंटे के अंतराल में दो बाइक की चोरी कर ली. दामुचौक निवासी नितिन कटही पुल सब्जी लाने गये थे, इसी बीच चोरों ने उनकी बाइक गायब कर दी. वही अघोरिया बाजार एसबीआइ बैंक के समीप से भी दोपहर को चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली थी.