24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना बहाली के अभ्यर्थियों का सप्तक्रांति पर कब्जा

मुजफ्फरपुर: सेना में बहाली लौट रहे अभ्यर्थियों ने जंकशन पर बवाल काटा. बहाली में पास नहीं होने से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने 12557 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को पौन घंटा स्टेशन पर रोके रखा. इस दौरान युवकों ने ट्रेन के इंजन पर चढ़ कर हंगामा किया. शुक्रवार की दोपहर सेना बहाली से लौट रहे बेतिया, मोतिहारी […]

मुजफ्फरपुर: सेना में बहाली लौट रहे अभ्यर्थियों ने जंकशन पर बवाल काटा. बहाली में पास नहीं होने से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने 12557 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को पौन घंटा स्टेशन पर रोके रखा.

इस दौरान युवकों ने ट्रेन के इंजन पर चढ़ कर हंगामा किया. शुक्रवार की दोपहर सेना बहाली से लौट रहे बेतिया, मोतिहारी के युवकों ने पहले सप्तक्रांति के आरक्षित कोच पर कब्जा किया. यात्रियों के विरोध के बाद उनसे उलझने लगे. इसी बीच इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक व जीआरपी थाना को सूचना दी गई.

मौके पर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद पहुंच का छात्रों को शांत कराया. उन्हें जनरल बोगी में बैठने का निर्देश भी दिया. थानाध्यक्ष के जाने के बाद फिर से छात्रों ने आरक्षित कोच पर हमला बोल दिया. रेलवे ट्रैक के दोनों साइड से बोगी में चढ़ना शुरू कर दिया. यहां तक कि छात्र एसी बोगी में भी घुस गये. सीट नहीं मिलने पर दर्जनों छात्रों ने इंजन के सामने ट्रैक पर खड़ा हो गये. इंजन को आगे नहीं बढ़ने दिया. ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. एक बार फिर जीआरपी थानाध्यक्ष सीआईएटी बल व दर्जनों जवानों के साथ ट्रैक पर पहुंच कर छात्रों को बल पूर्वक हटाया. तब जाकर 12557 सप्तक्रांति को पास कराया गया. इसके कारण ट्रेन 45 मिनट विलंब से खुली.

एसी बोगी नहीं होने पर हंगामा
सप्तक्रांति एक्सप्रेस में शुक्रवार को एक ही थ्री एसी कोच होने से यात्रियों ने हंगामा कर दिया. एसी कोच की जगह स्लीपर कोच लगाया गया था. यात्रियों का कहना था कि बिना सूचना के रेलवे ने एसी कोच नहीं लगाया. यात्रियों के बवाल करने के बाद उनका टिकट का पैसा रिफंड कर दिया गया है. इधर, सेना बहाली में आये अभ्यर्थियों के कारण भी कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें