मुजफ्फरपुर: भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर में तीन मार्च की सभा की घोषणा के बाद तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभा के लिए भाजपा टीम जिले के सबसे बड़े मैदान की तलाश कर रही है, जहां चार से पांच लाख की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इसके लिए तीन बड़े मैदान पर चर्चा चल रही है. संभावना है कि 10 फरवरी तक किसी एक पर मुहर लग जायेगी.
शहर में एमआइटी के पास पुलिस मैदान व शहर से बाहर रोहुआ स्कूल के पास 38 एकड़ के मैदान के अलावा पताही हवाई अड्डा के मैदान को चिह्न्ति किया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, सभा में 14 जिलों के कार्यकर्ता व मुजफ्फरपुर: भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर में तीन मार्च की सभा की घोषणा के बाद तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभा के लिए भाजपा टीम जिले के सबसे बड़े मैदान की तलाश कर रही है, जहां चार से पांच लाख की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इसके लिए तीन बड़े मैदान पर चर्चा चल रही है. संभावना है कि 10 फरवरी तक किसी एक पर मुहर लग जायेगी.लोग शामिल होंगे. पार्टी संगठन के हिसाब से तो 16 जिलों के कार्यकर्ता रैली में आयेंगे. इसे ध्यान में रख कर तैयारी की जा रही है. इधर पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी विनय सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष राम निवास सिंह व मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार आदि ने शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान का निरीक्षण किया.
जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मैदान (5.5 लाख वर्ग फिट) व इसके बगल में एक मैदान (3.5 लाख वर्गफिट), जिसमें जदयू की संकल्प रैली हुई थी, को मिलाकर 8.5 लाख वर्गफीट का मैदान तैयार किया जायेगा. दोनों मैदान को मिट्टी पाटकर समतल किया जायेगा.
मैदान की मापी के बाद वीडियोग्राफी की गयी है. इसकी सीडी पटना भेजी गयी है. उन्होंने बताया कि नौ फरवरी को सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय मैदान का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वैसे तो नरेद्र मोदी के हिसाब से जिला में मैदान नहीं हैं. पुलिस मैदान के चारों तरफ सड़क होने के कारण चुना गया है.