बोचहां: थाना क्षेत्र के कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के शरवानी चक गांव में भतीजा ने चाचा की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. घटना के बाद चाचा ने स्थानीय थाने में पहुंच कर पुलिस के समक्ष खुद गुनाह कबूल कर लिया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घटना के संबंध में गांव के नागेंद्र सहनी के पुत्र सुनील सहनी ने बताया कि वह पंजाब में मजदूरी करता है. कुछ दिन पहले उसकी पत्नी सुंदरिया देवी ने फोन कर उसे बताया कि कुछ लोग रात में आकर उसका दरवाजा पीटते हैं. सरस्वती पूजा के दिन भी ऐसी ही हरकत की. गुरुवार रात भी गांव के देवेंद्र सहनी व उसका भाई संतलाल सहनी उसके घर में घर में घुस आये व पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर मचाने पर दोनों फरार हो गये. इसकी सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह चार बजे वह घर पहुंचा. घटना के बाद आक्रोशित सुनील सहनी चाकू लेकर देवेंद्र व संतलाल को ढूंढने लगा.
इसी बीच किसी ने बताया कि गंगा सहनी की किराना दुकान पर देवेंद्र खड़ा है. इसके बाद सुनील दुकान पर पहुंच गया. सूचना मिलने पर संतलाल भी उसके पीछे चल दिया. दुकान पर सुनील व देवेंद्र के बीच बकझक शुरू हो गयी. लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इसी दौरान मौका मिलते ही देवेंद्र सहनी फरार हो गया. इसी बीच सुनील ने संतलाल की छाती में चाकू से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद सुनील ने बोचहां थाना पहुंच कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को सुनील ने बताया कि उसने एक चोर की हत्या कर दी.
इसके बाद थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, दारोगा आरटी सिंह, रमण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सुनील की पत्नी सुंदरिया देवी व उसके चार बच्चों को भी थाने ले आये.
इधर, मृतक संतलाल सहनी की पत्नी किरण देवी के बयान पर बोचहां थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें किरण देवी ने बताया कि उसके देवर देवेंद्र सहनी व सुनील सहनी के बीच काफी समय से भूमि विवाद चल रहा था. बीच-बचाव के दौरान सुनील ने उसके पति की हत्या कर दी.
अवैध संबंध बना हत्या का कारण
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि छह वर्ष पूर्व देवेंद्र सहनी के साथ सुनील की पत्नी फरार हो गयी थी. दो महीने के बाद दोनों वापस लौटे. इसके बाद सरपंच राजेंद्र सहनी की अध्यक्षता में पंचायती हुई. इसमें फैसला हुआ कि सुंदरिया देवी अपने पति सुनील सहनी के साथ रहेगी. इसके बाद मामला शांत हो गया. कुछ दिनों से देवेंद्र फिर से सुंदरिया देवी को परेशान करता था. गुरुवार की रात उसे भागते हुए भी देखा गया. थाना क्षेत्र के कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के शरवानी चक गांव में शुक्रवार की सुबह नागेंद्र सहनी के पुत्र सुनील सहनी ने अपने चाचा संतलाल सहनी को चाकू घोंप कर हत्या कर दी. इसके बाद सुनील ने अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया.