इन विभागों में कक्षाएं नहीं चल रही थी, जबकि संस्कृत, बांग्ला, रसियन, मैथिली विभाग बंद था. इसे लेकर छात्र नेताओं ने रजिस्टार डॉ रत्नेश मिश्रा मुलाकात कर पीजी विभागों में कक्षाएं शुरू कराने की मांग की हैं. बता दें कि एक सितंबर से थर्ड सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू करने का निर्देश विवि ने सभी विभागों को भेजा था. इसके बावजूद विभागों में क्लास नहीं चल रहा है. इसे लेकर छात्र संगठनों ने बीच में विवि के अधिकारियों से मुलाकात भी की थी. लेकिन विवि ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
छात्र नेताओं का कहना हैं कि जब कक्षाएं नहीं चलती तो छात्र 75 फीसदी उपस्थिति कैसे बनायेंगे. छात्र रालोसपा के रंजन कुमार, छात्र हम के संकेत मिश्रा, एनएसयूआइ के आसिफ इकबाल, छात्र लोजपा के रवि कुमार व छात्र राजद के अरविंद महाजन ने कहा है कि अगर विवि में पीजी की कक्षाएं नहीं शुरू की गयी तो, छात्र संगठन सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे.