मुजफ्फरपुर : दर थाना के भिखनपुरा चौक के समीप छात्रा से छेड़खानी करने वाले चार मनचले की पीड़िता के परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी. पुलिस पहुंचने से पहले सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया. देर शाम तक छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत नहीं दी है. छात्रा के परिजनों का कहना था कि वह दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अघोरिया बाजार स्थित मैथ की कोचिंग से घर लौट रही थी. इस बीच दो बाइक सवार चार युवक उसका पीछा करने लगा. इस बीच बाइक सवार युवकों ने उसके ऊपर तरह- तरह की फब्तियां कसते हुए बदसलूकी करने लगा.
विरोध करने पर सभी कफेन की ओर फरार हो गया.पीड़ित छात्रा घर पहुंच कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. आक्रोशित परिजन आनन- फानन में मुहल्ले के 20 से 25 लोगों के साथ मौके पर पहुंच कर युवकों की तलाश करने लगा. कुछ ही देर बाद चारों बाइक सवार युवक कफेन की तरफ से आते दिखा तो छात्रा ने पहचान लिया. इसके बाद लोगों ने चोरों की जमकर पिटायी कर दी. बताया जाता है की छात्रा और चारों युवक अघोरिया बाजार स्थित एक निजी कोचिंग के छात्र है.