कार्रवाई. कटरा के तेहवारा गांव में छापेमारी
Advertisement
स्वास्थ्य उपकेंद्र से मिली तीन कार्टन विदेशी शराब
कार्रवाई. कटरा के तेहवारा गांव में छापेमारी उत्पाद विभाग की टीम ने कटरा के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर छापेमारी कर एक कमरे से तीन कार्टन शराब बरामद की है. केंद्र के बाहर भी कई खाली कार्टन फेंके गये थे. मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा और मुहर्रम के मौके पर पुलिस व उत्पाद विभाग की विशेष चौकसी थी. […]
उत्पाद विभाग की टीम ने कटरा के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर छापेमारी कर एक कमरे से तीन कार्टन शराब बरामद की है. केंद्र के बाहर भी कई खाली कार्टन फेंके गये थे.
मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा और मुहर्रम के मौके पर पुलिस व उत्पाद विभाग की विशेष चौकसी थी. उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने कटरा के तेहवारा गांव स्थित सरकारी उपस्वास्थ्य केंद्र पर छापेमारी कर कमरे से रखे तीन कार्टन से 38 बोतल विदेशी शराब जब्त की. इस मामले में विभाग ने अवैध शराब विक्रेता दिनेश सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की है.
उधर, सकरा पुलिस ने पिलखी गांव के इंद्रमोहन झा के घर की छत व पीछे जमीन के नीचे से 40 बोतल विदेशी शराब की बोतलें बरामद की हैं. पुलिस इंद्रमोहन झा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
उप स्वास्थ्य केंद्र में काफी दिनों से चल रहा था अवैध धंधा :
कटरा के तेहवाड़ा गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र पर शराब व्यवसायियों के कब्जे की चर्चा काफी दिनों से थी. मंगलवार को उक्त केंद्र से तीन कार्टून शराब की बरामदगी ने इस पर मुहर लगा दी. उत्पाद निरीक्षक नीलमणि के नेतृत्व में वहां पहुंची टीम ने उपस्वास्थ्य केंद्र के एक कमरे से तीन कार्टन में रखी 38 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.
छापेमारी के लिए गयी टीम को उपस्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक दर्जन से भी अधिक खाली कार्टून फेंका मिला. आशंका है कि यहां काफी दिनों से शराब का अवैध कारोबार हो रहा था. उत्पाद विभाग की टीम ने उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र के कमरों की भी तलाशी ली. आंगनबाड़ी केंद्र के कमरों में भूसा भरा था. विभाग के पदाधिकारी भूसा के अंदर तलाशी लिया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला.
सीमेंट व्यवसायी ने उप स्वास्थ्य केंद्र पर कर रखा था अवैध कब्जा :
उत्पाद विभाग की टीम को स्थानीय लोगों ने इस उपस्वास्थ्य केंद्र भवन पर कब्जा कर काफी दिनों से अवैध शराब व्यवसाय चलाने की शिकायत की. लोगों ने कहा कि सीमेंट व्यवसायी दिनेश सिंह का इस भवन पर कब्जा है और वही यहां विदेशी शराब का स्टॉक रख पूरे क्षेत्र में खुलेआम बिक्री कर रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि स्थानीय कटरा पुलिस को इस बात की जानकारी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की. उत्पाद विभाग ने दिनेश सिंह को इस मामले का अभियुक्त बनाया है. उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
चौकीदार की सूचना पर पिलखी गांव में हुई छापेमारी :
सकरा पुलिस ने पिलखी गांव में छापेमारी कर 40 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. पिलखी गांव में तैनात पुलिस व चौकीदार को इंद्रमोहन झा के यहां से शराब बिक्री की सूचना मिली. इस सूचना के बाद पुलिस इंद्रमोहन झा के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उसके मकान की छत व पीछे जमीन के अंदर से कुल 40 बोतल विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गयीं. पुलिस वहां से 750 एमएल की 28 बोतलें और 375 एमएल की 12 बोतलें शराब बरामद की हैं. इस मामले मे इन्द्रमोहन झा पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
उप स्वास्थ्य केंद्र के कमरे में रखी थी 38 बोतल विदेशी शराब
सकरा के पिलखी गांव में इंद्रमाेहन झा के घर पर की छापेमारी
जमीन में अंदर और छत से बरामद की गयी कुल 40 बोतल शराब
आरोपी इंद्रमोहन झा फरार, गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement