मुजफ्फरपुर : त्योहारी मौसम में दूसरे शनिवार, रविवार, इसके बाद दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर 8 से 12 अक्तूबर तक लगातार बैंकों की छुट्टी है. ऐसे में बैंक प्रबंधन ने एटीएम सेवा को सुचारू रखने के लिए पूर्व से ही तैयारी कर रखी है. प्रबंधन का पूरी कोशिश है कि ग्राहकों को एटीएम से निराश ना होना पड़े.
विभिन्न बैंकों ने अपने-अपने प्रबंधन के नियमानुसार इसको लेकर तैयारी कर रखी है. कही एक दिन बीच करके शाखा से करेंसी लोड करने वाले को पैसा मुहैया कराया जायेगा. तो कुछ बैंकों ने एजेंसी को अग्रिम ही कुछ एडवांस दे रखा है. इस संबंध में एसबीआइ रेडक्रॉस मेन ब्रांच के एजीएम नीरज भारती ने बताया कि एसबीआइ प्रबंधन दो दिनों की छुट्टी के दौरान भी एक दिन बीच करके कैश लोडिंग करता है. वहीं पीएनबी के एजीएम आरके सिन्हा ने बताया कि इसको लेकर कैश लोड करने वाले एजेंसियों को संबंधित शाखा से टैग कराया गया है.