मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के विस्तारीकरण के लिए बनाये गये मास्टर प्लान में संशोधन किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग ने मास्टर प्लान में खामियों को लेकर इसे फिर से बनाने का निर्देश दिया है.
पुणो की शशि प्रभा एसोसियेट कंपनी ने नये सिरे से काम शुरू कर दिया है. इसी महीने स्वास्थ्य सचिव के साथ प्राचार्य की होनेवाली बैठक में इस पर निर्णय लिया जायेगा. विभाग ने कंपनी को आधुनिक ढंग से मास्टर प्लान बनाने का निर्देश दिया है. अभी जो मास्टर प्लान बनाया गया था उस पर करीब पांच करोड़ की लागत आ रही थी. अब नये आधुनिक प्लान पर खर्च बढ़ जायेगा.
बता दें कि दो सप्ताह पहले एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर के साथ मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के प्रबंधक प्रवीण कुमार की बैठक हुई थी, जिसमें विस्तारीकरण की स्वीकृति मिली थी. अंतिम निर्णय के लिए स्वास्थ्य सचिव के साथ प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा की बैठक होनी थी, जो किसी कारण नहीं हो सकी. इसी माह बैठक होगी. जिसमें पूर्ण रूप से विस्तारीकरण की स्वीकृति मिल जायेगी. प्राचार्य ने कहा कि विस्तारीकरण हो जाने से मरीजों के इलाज में सुविधा होगी. वहीं एम्स का दर्जा मिल सकेगा.