चंद्रलाेक चौक की घटना
Advertisement
कोचिंग में पढ़नेवाली छात्रा से मांगी सेल्फी, पीटा गया
चंद्रलाेक चौक की घटना कलमबाग चौक स्थित कोचिंग से घर लौट रही थी छात्रा आक्रोशित लोगों ने आरोपित युवक को दौड़ा कर पीटा एक माह से कोचिंग से चंद्रलोक चौक तक कर रहा था पीछा, परिजनों से की बदसलूकी मुजफ्फरपुर : शहर के चंद्रलोक चौक पर मंगलवार की शाम एक कोचिंग की छात्रा का रास्ता […]
कलमबाग चौक स्थित कोचिंग से घर लौट रही थी छात्रा
आक्रोशित लोगों ने आरोपित युवक को दौड़ा कर पीटा
एक माह से कोचिंग से चंद्रलोक चौक तक कर
रहा था पीछा, परिजनों से
की बदसलूकी
मुजफ्फरपुर : शहर के चंद्रलोक चौक पर मंगलवार की शाम एक कोचिंग की छात्रा का रास्ता रोक एक छात्र सेल्फी मांगने लगा. छात्रा के विराेध के बावजूद उसने सेल्फी ले ली. इसके बाद छात्रा ने घर पहुंच परिजनों को घटना की जानकारी दी. जब परिजन आरोपित युवक से पूछताछ करने आये, तो उनके साथ भी बदसलूकी की. फोन पर दोस्तों को बुलाने लगा. इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपित छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
कोचिंग में पढ़नेवाली
इस बीच युवक के पक्ष से भी कुछ लोग मौके पर पहुंच गये. इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने मामले को शांत कराया. घटना को लेकर देर शाम तक थाने में किसी पक्ष ने शिकायत नहीं दर्ज करायी है.
काजी मोहम्मदपुर थाना के नया टोला की एक छात्रा कलमबाग चौक स्थित एक कोचिंग में क्लास करती है. उसी के क्लास का एक छात्र पिछले एक माह से छात्रा का पीछा कर रहा था. कोचिंग से निकलते ही चंद्रलोक चौक तक छात्रा के पीछे-पीछे जाता था. लोकलाज के चलते छात्रा परिजनों से शिकायत नहीं कर रही थी.
मंगलवार की शाम भी वह क्लास कर कोचिंग से निकली थी. वह छात्र उसके पीछे-पीछे चंद्रलोक चौक तक पहुंच गया. वहां पहुंचते ही आगे से रास्ता रोक छात्रा से सेल्फी मांगने लगा. छात्रा के विरोध के बावजूद उसने उसकी दो-तीन तसवीर खींच ली. इसके बाद छात्रा ने घर जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. घटना से आक्रोशित परिजनों ने उसकी पिटायी कर दी. आरोपित युवक भी नया टोला इलाके का ही रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement