मोतीपुर : थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में मंगलवार की सुबह डायन के आरोप में एक महिला को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान कपड़े फाड़ कर उसे अर्द्धनग्न कर दिया गया. सारा वाकया गांव के लोगों के सामने हुआ, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया. महिला बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे. बचाने आये महिला के पति व उसके दो बच्चों की भी बेरहमी से पिटाई की गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर दोपहर में पहुंची. मामले में
Advertisement
डायन का लगाया आरोप रतनपुरा गांव की घटना
मोतीपुर : थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में मंगलवार की सुबह डायन के आरोप में एक महिला को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान कपड़े फाड़ कर उसे अर्द्धनग्न कर दिया गया. सारा वाकया गांव के लोगों के सामने हुआ, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया. महिला बचाने की गुहार लगाती […]
मोतीपुर में पेड़
पीड़िता ने गांव के देवेंद्र राय, वरुण राय, बाबूलाल राय, अर्जुन कुमार, सुनीता देवी व शैल देवी सहित अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी देवेंद्र राय के पुत्र सोनू की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी. इलाज कराने के बजाय परिजनों ने कथित रूप से तांत्रिक का काम करने वाले सेंदुआरी निवासी बैजू भगत से झाड़-फूंक कराया. इस दौरान तांत्रिक ने बच्चे को डायन के जादू-टोना करने की जानकारी दी. महिला ने बताया कि ओझा के कहने पर आरोपितों ने मंगलवार सुबह उसके घर पर उस समय हमला बोल दिया, जब वह मां भगवती की पूजा-अर्चना कर रही थी. आरोपितों ने पहले पिटाई की.
इसके बाद बाल पकड़कर घसीटते हुए अपने दरवाजे पर ले गये. वहां पीड़िता पर जादू-टोना से बच्चे को ठीक करने का दबाव बनाने लगे. जब उसने इनकार किया, तो उसे पेड़ से बांध दिया और लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई की.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
पीड़िता ने घटना की जानकारी मोतीपुर थाना को दी, लेकिन पुलिस ने इसे भूमि विवाद का मामला बता कर मौके पर जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता जब अपने पति व दो बच्चों के साथ थाने में लिखित शिकायत की, तब दोपहर में पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची. हालांकि, थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने सूचना के तुरंत बाद पुलिस को मौके पर भेजने का दावा किया है.
पीड़िता को बचाने आये पति व दो बच्चों की
भी पिटाई
गुहार लगाती रही महिला, देखते रहे गांव के लोग
बच्चे की तबीयत खराब होने पर ओझा को दिखाया
ओझा के बहकावे में परिजनों ने घर पर बोला हमला
गांव के छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement