Advertisement
अब छात्राएं खुद जायेंगी बाहर
मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज के हॉस्टल की छात्राएं अब खुद अपने काम के लिए बाहर जायेंगी, क्योंकि अब तक कॉलेज प्रशासन के कर्मचारी के साथ बाहर जाना पड़ता था. इसके लिये प्रशासन ने छात्राओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. इससे छात्राएं जागरूक तो होंगी ही साथ ही उन्हें अपने अधिकारों के […]
मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज के हॉस्टल की छात्राएं अब खुद अपने काम के लिए बाहर जायेंगी, क्योंकि अब तक कॉलेज प्रशासन के कर्मचारी के साथ बाहर जाना पड़ता था. इसके लिये प्रशासन ने छात्राओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. इससे छात्राएं जागरूक तो होंगी ही साथ ही उन्हें अपने अधिकारों के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी. मौजूदा समय में हॉस्टल में करीब 600 छात्राएं हैं.
दिखायी जायेगी पिंक फिल्म
प्राचार्या डॉ ममता रानी ने हॉस्टल की छात्राओं को पिंक फिल्म दिखाने का फैसला लिया है. फिल्म के जरिये छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया जायेगा. जिससे कि छात्राओं को यह पता चल सके कि समाज में उनका दायरा क्या है. उनकी समाज में भूमिका क्या है. वह अपने अधिकारों के लिए कैसे लड़ सकती है.
इंटरमीडिएट छात्राओं के कारण बना था नियम
पहले इंटरमीडिएट की छात्राओं का भी हॉस्टल था. इस कारण कॉलेज प्रशासन ने यह नियम लागू कर दिया था कि कोई भी छात्रा अगर किसी काम से हॉस्टल छोड़कर जाती हैं, तो उसे इसके लिए इंट्री करना होगा साथ ही कॉलेज का एक कर्मी भी साथ में हमेशा रहेेगा. इसकी वजह से छात्राओं को बाहर आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. यही नियम यूजी व पीजी की छात्राओं के लिए भी लागू कर दिया गया था. इसकी वजह से यूजी व पीजी की छात्राओं के साथ भी कॉलेज का कर्मी हमेशा उनके साथ जाता था. इस बीच छात्राआें को अपने कामों के लिए पूरे ग्रुप में जाना पड़ता था. विवि के पीजी गर्ल्स हॉस्टल के तर्ज पर बदलाव होगा. विवि हॉस्टल की छात्राएं रजिस्टर मेंटेन कर अपने कामों के लिए हॉस्टल के बाहर आ-जा सकती हैं, लेकिन उसके लिए विवि प्रशासन ने समय निर्धारित कर रखा है. विवि की तर्ज पर कॉलेज भी समय निर्धारित कर छात्राओं को अकेले बाहर जाने का मौका देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement