24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा : सुरक्षा को लेकर जिले को 11 सेक्टर में बांटा

मुजफ्फरपुर: दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये हैं. शहर से लेकर गांव तक चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए जिले को 11 सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में एक वरीय मजिस्ट्रेट के साथ थानाध्यक्ष की डयूटी लगायी है. इसके अलावा हर चौक-चौराहे पर एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस पदाधिकारी के साथ […]

मुजफ्फरपुर: दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये हैं. शहर से लेकर गांव तक चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए जिले को 11 सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में एक वरीय मजिस्ट्रेट के साथ थानाध्यक्ष की डयूटी लगायी है. इसके अलावा हर चौक-चौराहे पर एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती रहेगी. शहरी क्षेत्र में छह गश्ती दल को लगातार भ्रमण में रहेंगे.
इधर, विधि व्यवस्था के मॉनीटरिंग के लिए जिला नियंत्रण कक्ष व मिनी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसमें जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी का पाली बार 24 घंटे मौजूद रहेंगे. एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी के साथ सभी डीएसपी अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था पर नजर रखेंगे. जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर अधिकारियों को विधि-व्यवस्था को लेकर विस्तृत निर्देश दिये हैं. किसी तरह की स्थिति व अफवाह से मुस्तैदी से निबटने की हिदायत दी गयी है. यातायात निरीक्षक को पूजा के लिए तय किये गये रूट चार्ट काहर हाल में अनुपालन कराने को कहा है. चौक चौराहे पर वाहन की पार्किंग नहीं हो, इसके लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
370 मजिस्ट्रेट रखेंगे विधि व्यवस्था पर नजर : विधि व्यवस्था पर 370 मजिस्ट्रेट, 400 पुलिस पदाधिकारी व 2000 पुलिस जवान नजर रखेंगे. पूर्वी अनुमंडल में 194 व पश्चिमी अनुमंडल में 176 मजिस्ट्रेट की डयूटी लगायी गयी है. इसके अलावा 11 सेक्टर में एक – एक सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सेक्टर पदाधिकारी किसी आकस्मिक स्थिति में अधीनस्थ पदाधिकारी को मार्गदर्शन देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें