अपहरणकर्ता इतने शातिर थे कि हत्या करने के बाद भी उसके परिजन से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगते रहे. पुलिस ने 30 सितंबर को ही मृतक विशाल के भाई कारण कुमार के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. जांच प्रभावित होने को लेकर वह मीडिया से बचाती रही. उसके परिजन भी अपने बच्चे की जान के डर से चुप्पी साधे रहे, लेकिन जैसे ही दो अक्तूबर को मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र में मिले शव की शिनाख्त विशाल के रूप में हुई तो वैशाली पुलिस ने इस मामले की कमान महुआ डीएसपी को दे दी. डीएसपी ने अनुसंधान कर्ता रामनरेश साह, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार के साथ सघन छापामारी शुरू कर दी और अपहरणकर्ताओं में शामिल चार अपराधियों को दबोच तो लिया, लेकिन अभी भी मुख्य अपहर्ता पुलिस की पकड़ से बाहर है.
Advertisement
गोरौल के अपहृत युवक की हत्या मामले में चार गिरफ्तार
गोरौल: गोरौल थाना क्षेत्र के सोन्धो वासदेव गांव से चार दिन पहले अपह्त हुए युवक का शव दो अक्तूबर को मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र में मिला. शव की शिनाख्त अपह्त विशाल के रूप में हुई. 29 सितंबर में विशाल का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. जिस समय विशाल का अपहरण हुआ वह […]
गोरौल: गोरौल थाना क्षेत्र के सोन्धो वासदेव गांव से चार दिन पहले अपह्त हुए युवक का शव दो अक्तूबर को मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र में मिला. शव की शिनाख्त अपह्त विशाल के रूप में हुई. 29 सितंबर में विशाल का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. जिस समय विशाल का अपहरण हुआ वह अपने घर जा रहा था.
पकड़े गये अपराधियों में सोन्धो गांव के ही भोला राय का पुत्र उमाशंकर कुमार, रविंद्र पंडित का पुत्र नीरज कुमार, विश्वनाथ राय का पुत्र सुभाष कुमार, नगीना पंडित का पुत्र उमेश कुमार का नाम शामिल है. पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस को बताया की मवेशियों का चमड़ी निकालने वाले चाकू से उसकी गर्दन रेत कर हत्या की गयी है. हत्या के कारण का अभी तक स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है.
हत्या के बाद से गांव में तनाव है. वहीं मृतक के परिवार वाले दहशत में हैं. घर पर कोई नहीं है. मृतक के पिता गौरी साह शिलोंग में रहकर जीवन यापन करते हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने गांव के ही दो अन्य युवक का नाम बताया है. जिसमें अनूप लाल राय का पुत्र राजेश कुमार और विश्वनाथ पासवान का पुत्र सकलदीप कुमार का नाम शामिल है.
लालगंज >> आरोपित के घर हुई कुर्की की कार्रवाई
बिदुपुर थाना कांड 98/2014 राजदेव राय हत्याकांड के अभियुक्त करताहां थाना के गुरमिया निवासी अखिलेश राय के पुत्र दीपक कुमार के घर की कुर्की की गयी. इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने बताया की कुर्की जब्ती की कार्रवाई का नेतृत्व बिदुपुर थाना के एसआई विष्णु देव सिंह कर रहे थे.
राजापाकर >> अवैध बिजली जलाते पांच धराये
कनीय विद्युत अभियंता जंदाहा पंकज कुमार चौधरी ने अपने विद्युत कर्मियों के साथ बाकरपुर पंचायत में छापा मारकर पांच व्यक्ति को अवैध बिजली जलाते हुए पकड़ा. जिसमें भूलन राय के पुत्र अंजनी कुमार ग्राम सरमसपुर, रामचंद्र राय के पुत्र मेघनाथ राय ग्राम सरमसपुर, रामविलास साह के पुत्र नारायण शाह ग्राम बाकरपुर पोखरी पर, नगीना साह के पुत्र अवध किशोर साह ग्राम बाकरपुर पोखरी पर,गणेश साह के पुत्र अनिल कुमार ग्राम बाकरपुर पोखरी पर शामिल है. सभी मीटर को बाइपास पर अवैध रूप से बिजली जला रहे थे. घर के कनेक्शन को अपने दुकान में भी बल्ब जला रहे थे. प्रत्येक व्यक्ति पर विद्युत विभाग द्वारा ₹12 हजार 5 सौ का जुर्माना किया गया है. साथ ही थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement