13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से झुलसे युवक ने मुआवजे के लिए की नालिसी

29 जून को ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत के दौरान झुलसा था चुन्नू ठाकुर मोतीपुर : मानव बल के रूप में ट्रांसफॉर्मर ठीक करने के दौरान करंट से झुलसा बरूराज थाना क्षेत्र के महमदा बुधना टोला निवासी चुन्नू ठाकुर न्याय पाने को दर-दर भटक रहा है. थक हार कर उसने न्यायालय की शरण ली है. इसमें सिविल […]

29 जून को ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत के दौरान झुलसा था चुन्नू ठाकुर

मोतीपुर : मानव बल के रूप में ट्रांसफॉर्मर ठीक करने के दौरान करंट से झुलसा बरूराज थाना क्षेत्र के महमदा बुधना टोला निवासी चुन्नू ठाकुर न्याय पाने को दर-दर भटक रहा है. थक हार कर उसने न्यायालय की शरण ली है. इसमें सिविल कंट्रैक्टर सह मेटेरियल सप्लायर मोतीपुर थाना के नारायणपुर कुशाही के शैलेंद्र सिंह, बिजली विभाग के सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता व एस्सेल को आरोपित किया है.
उपखण्ड न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में दायर नालिसी में चुन्नू ने कहा है कि मोतीपुर नॉर्थ वेस्ट फीडर में मानव बल के रूप में वह कार्य कर रहा था. 29 जून को वह नोनिया टोला महमदा में ट्रांसफॉर्मर दुरुस्त करने गया था.
इसी क्रम में वह करंट से बुरी तरह झुलस गया. पीएचसी में भरती कराये जाने के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज करवाया. इससे उसकी जान बच गयी लेकिन अब वह काम करने लायक नहीं रह गया है. मदद के लिए उसने विभाग में गुहार लगायी लेकिन उसकी सुधि नहीं ली गयी. चुन्नू ने दावा किया है कि मानव बल के रूप में कार्य करने संबंधी जेई के अनुशंसा पत्र की कापी उसके पास है. इधर सहायक अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि चुन्नू के मानव बल के रूप में कार्य करने संबंधी कोई जानकारी उन्हें नहीं है. न ही जेई का अनुशंसा पत्र उन्हें मिला है.
पुलिस ने रोकवाया सरकारी जमीन पर निर्माण: मोतीपुर. बरूराज थाना क्षेत्र के नोनियाडिह महमदा गांव में सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण किये जाने से दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है. पुलिस ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. एक पक्ष के उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सीओ से इसकी शिकायत की थी. इस आलोक में सीओ ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया था.शंकर पटेल ने कहा कि उक्त जमीन पर भगवती स्थान है. उसी का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें