आधा दर्जन अपराधियों ने की वारदात
Advertisement
मिठनपुरा में प्रोपर्टी डीलर की गला रेत कर हत्या
आधा दर्जन अपराधियों ने की वारदात प्रोपर्टी डीलर की हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन. मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा चौक निवासी प्रोपर्टी डीलर मो इबरुल उर्फ अब्दुल्लाह की सोमवार की देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद ने मामले की छानबीन की. अब्दुल्लाह सोमवार की रात न्यू कॉलोनी […]
प्रोपर्टी डीलर की हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन.
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा चौक निवासी प्रोपर्टी डीलर मो इबरुल उर्फ अब्दुल्लाह की सोमवार की देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद ने मामले की छानबीन की. अब्दुल्लाह सोमवार की रात न्यू कॉलोनी स्थित अपने निर्माणाधीन मकान पर निरीक्षण के लिए गये. ऊपर के कमरे में रखी चौकी पर बैठकर स्थानीय लोगों से बात करने लगे. पड़ोसियों पर
मिठनपुरा में प्रोपर्टी
ने बताया कि घटना के पूर्व इबरुल ने अपने किरायेदार जैनुल से हिसाब-किताब किया. रात नौ बजे स्थानीय मो कादिर भी उनसे बातचीत कर अपने घर लौटे थे.
घटना की जानकारी लोगों को उनके मकान की देखदेख करने वाले 50 वर्षीय किशुनी पासवान ने दी. किशुनी कमरे में खून को देख आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मो इबरुल के ही मोबाइल पर घटना की जानकारी देने उसे फोन किया. उनका फोन बजता रहा, लेकिन रिसीव नहीं हो सका. इसके बाद जब लोग पहली मंजिल स्थित उनके कमरे गये तो जमीन पर खून से लथपथ पड़ा उनका शव देखा. इसके बगल में एक तकिया रखा था.
घटना में आधा दर्जन अपराधियों के संलिप्त होने की आशंका जतायी जा रही है. लोगों का मानना है कि शरीर के बलिष्ठ इबरुल का मुंह तकिया से दबा कर अपराधियों ने गरदन रेता होगा. हत्या के बाद अपराधियों ने उसका मोबाइल भी कब्जे में ले लिया. भागने के दौरान रास्ते में खाली जमीन की जंगल में मोबाइल फेंक दिया था. पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. अब पुलिस मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास करेगी. इधर, डीएसपी ने बंद कमरे में मो इबरुल के किरायेदार मो जैनुल से पूछताछ की.
मकान देखने गये थे मो इबरुल
डीएसपी ने मौके पर पहुंच की जांच
खून देख पुलिस को दी गयी सूचना
शहर में दो हत्याएं हुई हैं. दादर न्यू पुलिस लाइन वाली हत्या रिश्तेदारों के विवाद से जुड़ा मामला है. मिठनपुरा में जो हत्या हुई है, उसकी जांच की जा रही है. मोबाइल बरामद किया गया है. उसके कॉल डिटेल के आधार पर आगे की जांच निर्भर करती है.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement