मुजफ्फरपुर : भगवानपुर ओवरब्रिज तैयार होने के बाद गुमटी बंद करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुमटी के दोनों ओर बोर्ड टांग दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार इस गुमटी को बंद किया जाता है ताकि कोई दुर्घटना न हो. हालांकि अभी भी गुमटी पारकर लोगों का आना-जाना जारी है.
लोगों की जानकारी को लेकर बोर्ड टांग दिया गया है ताकि लोग धीरे-धीरे गुमटी से होकर आना-जाना बंद कर दें. कभी भी गुमटी को पूरी तरह बंद किया जा सकता है. जानकारी हो कि करीब दो माह पहले ओवरब्रिज को चालू कर दिया गया. उसके बाद से ही गुमटी बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. गुमटी के दोनों ओर ओवरब्रिज पर चढ़ने को लेकर चार सीढ़ियां भी बना दी गयी है.