22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरा हत्याकांड: बगरा ने किया समर्पण

मुजफ्फरपुर : सकरा के गन्नीपुर बेझा गांव में चाकू गोद दंपती सुरेश सिंह व उनकी शिक्षिका पत्नी मधुमाला हत्याकांड के अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार उर्फ झबड़ा उर्फ बगरा ने सोमवार को सब जज (13)रश्मि कुमारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. मृतक दंपती की पुत्री गुंजन कुमारी ने छह लोगों सहित दो अज्ञात लोगों को […]

मुजफ्फरपुर : सकरा के गन्नीपुर बेझा गांव में चाकू गोद दंपती सुरेश सिंह व उनकी शिक्षिका पत्नी मधुमाला हत्याकांड के अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार उर्फ झबड़ा उर्फ बगरा ने सोमवार को सब जज (13)रश्मि कुमारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. मृतक दंपती की पुत्री गुंजन कुमारी ने छह लोगों सहित दो अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया था. घटना के दूसरे ही दिन पुलिस ने छापेमारी कर दो प्राथमिकी अभियुक्त संजय व महेश कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

पुलिस दबाव में किया आत्मसमर्पण
घटना के दूसरे ही दिन सकरा पुलिस ने इस घटना के प्राथमिक अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार उर्फ झबड़ा उर्फ बंगरा के घर पर छापेमारी की थी. वहां से उसके भाई जितेंद्र को अपाचे बाइक से साथ हिरासत में ले लिया था. बाद में इस मामले में मृतक दंपती की पुत्री गुंजन ने छह संजय कुमार,महेश कुमार राय,धर्मेंद्र उर्फ बंगरा उर्फ झबड़ा,बिट्टू,चिंटू,मुन्ना को नामजद किया था. जितेन्द्र का नाम प्राथमिकी में नहीं होनेे के बावजूद पुलिस उसे हिरासत में रख धर्मेंद्र की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस के दबाव से परेशान धर्मेंद्र ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.
जमीन विवाद में हुई थी हत्या
गन्नीपुर बेझा गांव में मंगलवार 20 सितंबर की देर रात चार-पांच अज्ञात अपराधियों ने घर में सोये सुरेश सिंह (55) व उनकी शिक्षिका पत्नी मधुमाला (50) की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी. मधुबाला मेहसी गांव के मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षिका थी. यह नजारा उनकी पुत्री ने अपनी आंखों से देखा था. देर रात घटना की सूचना के मिलने के बावजूद सुबह आठ बजे पहुंची पुलिस को लोगों ने बंधक भी बना लिया था.
दोहरे हत्याकांड में न्यायिक जांच की मांग: मुजफ्फरपुर. हिन्दुतानी आवाम मोर्चा सेकुलर के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार के नेतृत्व में एसएसपी से मिल कर बेझा हत्याकांड की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की है. प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष इंद्रमोहन झा, चुलबुल शाही, सुनील शर्मा, कृष्ण साहु, मुकेश ठाकुर, रानू सिंह,शंभु साह, रामनाथ कुशवाहा,नागेन्द्र राम आदि शामिल थे.
भूमि विवाद में हुई थी दंपती की हत्या
सकरा के गन्नीपुर बेझा में चाकू गाेद दंपती की हुई थी हत्या
20 सितंबर की देर रात पुत्री के सामने हुआ था वीभत्स हत्याकांड
मृतक के घर के सामने था नाच का आयोजन
छह नामजद व दो अज्ञात पर हुई थी प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें