डीएस ने निगम को लिखा पत्र
Advertisement
अस्पताल में जलजमाव से महामारी का खतरा
डीएस ने निगम को लिखा पत्र शनिवार से नहीं हुई है सफाई,बेड के नीचे पटी है गंदगी मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में मेडिकल कचरा व जलजमाव के कारण महामारी का खतरा बढ़ गया है. दो दिनों से सफाई नहीं होने से इमरजेंसी वार्ड समेत महिला व पुरुष वार्ड और परिसर में बदबू देने लगा है. […]
शनिवार से नहीं हुई है सफाई,बेड के नीचे पटी है गंदगी
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में मेडिकल कचरा व जलजमाव के कारण महामारी का खतरा बढ़ गया है. दो दिनों से सफाई नहीं होने से इमरजेंसी वार्ड समेत महिला व पुरुष वार्ड और परिसर में बदबू देने लगा है.
डीएस डॉ एनके चौधरी ने नगर निगम को पत्र भेज कर सफाई कराने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जल्द ही सफाई नहीं करायी गयी तो महामारी फैल सकती है. हाल के दिनों में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज जिले में मिलने से अस्पताल के कर्मचारी भी दहशत में हैं.
इमरजेंसी से लेकर महिला वार्ड व पुरुष वार्ड के हर बेड के नीचे गंदगी जमा हो जाने से बदबू से मरीज परेशान हैं. इलाज करा रहे रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शनिवार से ही यह स्थिति बनी हुई है. वहीं, नूतन कुमारी ने बताया कि सभी डस्टबीन ओवरफ्लो हो रहा है, लेकिन इस और अस्पताल प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है.
सफाई नहीं होने से सभी वार्डों में यत्र-तत्र स्लाइन व सुई फेंका हुआ है. इमरजेंसी व गायनी वार्ड के आगे कचरा का अंबार लगा हुआ है साथ ही अस्पताल परिसर में घुटने भर पानी लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement