24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड कंपनी का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

मोतीपुर: प्रखंड में चिट फंड कंपनी के नाम पर लाखों रुपये उगाही मामले का भंडाफोड़ हुआ है. ग्राहकों की शिकायत पर पुलिस ने कोलकाता वायर इंडिया लिमिटेड की स्थानीय शाखा के कर्मचारी समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लेकिन विलंब के कारण न्यायालय ने सभी को मोतीपुर थाना […]

मोतीपुर: प्रखंड में चिट फंड कंपनी के नाम पर लाखों रुपये उगाही मामले का भंडाफोड़ हुआ है. ग्राहकों की शिकायत पर पुलिस ने कोलकाता वायर इंडिया लिमिटेड की स्थानीय शाखा के कर्मचारी समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लेकिन विलंब के कारण न्यायालय ने सभी को मोतीपुर थाना वापस भेज दिया है. अब सभी को बुधवार को फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया होगी.

जानकारी के अनुसार, मोतीपुर में कोलकाता वायर इंडिया लिमिटेड नाम से एक चिट फंड कंपनी विगत दो वर्षो से काम कर रही है. इस दौरान कंपनी ने सैकड़ों एजेंट बहाल किये. एजेंट ने हजारों ग्राहक से आकर्षक ब्याज के सपने दिखा लाखों रुपये कंपनी के एकाउंट में जमा करवा लिये. इसके एवज में कंपनी ने ग्राहकों को राशि जमा करने का प्रमाणपत्र निर्गत किया. जेंट को 12 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक कमीशन दिया जाता था. ग्राहकों का आरोप है कि अब राशि निकासी का समय पूरा हो गया है तो कंपनी उन्हें राशि वापस नहीं कर रही है.

पैसा देने से इनकार
ग्राहकों ने जब कंपनी के कर्मचारी पचरूखी निवासी सुनील पासवान से बात की तो उसने कंपनी के भाग जाने की बात कह पैसा वापस करने से इनकार कर दिया. ग्राहकों की मानें तो वे लगातार कंपनी में राशि जमा करने के लिए एजेंटों को पैसे देते रहे हैं. कंपनी बंद होने की जानकारी उन्हें नहीं दी गयी है. बल्कि ग्राहकों के पैसे का बंदरबांट कर एजेंट उक्त राशि से मौज करते रहे. इस तरह से ग्राहकों के लाखों रुपये कंपनी व उसके एजेंट ने गोलमाल किया है.

एजेंट से मारपीट
इस बाबत मोतीपुर थाना के सिंगैला निवासी नंदकिशोर कुमार समेत चार दर्जन से भी अधिक लोगों ने कंपनी के एजेंट एवं कंपनी के खिलाफ मोतीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोमवार की रात ग्राहकों के पैसे वापस करने को लेकर कंपनी के मोतीपुर कार्यालय के कर्ताधर्ता सुनील पासवान से कुछ एजेंटों की मारपीट हो गयी. मामला थाना पहुंचा व पुलिस ने सुनील पासवान समेत 14 एजेंट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

कोर्ट में नहीं हो पायी पेशी
गिरफ्तार लोगों में पचरूखी के सुनील पासवान, अनिल कुमार पासवान, अनिल कुमार, सांढ़ा डंबर के रामनाथ प्रसाद, जुनैदा के रमेश कुमार, विकास राय, मनोज कुमार, धनंजय कुमार, अंजना कोट के अजय कुमार, मोतीपुर के अनिल कुमार, वरूण कुमार, उमाशंकर कुमार, महिमा गोपीनाथपुर के पवन कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मंगलवार को विलंब से न्यायालय पहुंचने की वजह से आरोपितों को न्यायालय ने थाना वापस कर दिया है. बुधवार को पुन: सभी आरोपियों को जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें