मुजफ्फरपुर: नाबालिग नौकर चंदन पर भाजपा नेत्री कल्पना श्रीवास्तव के परिजनों की प्रताड़ना का दौर अभी थमा नहीं है. मंगलवार को सुबह चंदन के गांव डुमरी कुछ लोग पहुंचे, जिन्होंने चंदन व उसकी मां मुन्नी देवी को पहले प्रलोभन दिया. कहा, तुम लोगों ने जो मामला दर्ज कराया है. उसे वापस ले लो. इस पर चंदन व उसकी मां ने नहीं कहा, तो उन लोगों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी. कहा, हमारी बात नहीं मानोगे तो हम फिर कल आयेंगे, तब तुम्हें सबक सिखायेंगे.
चंदन व उसकी मां ने बताया, जो लोग आये थे, उनमें भाजपा नेत्री का बेटा अमन श्रीवास्तव भी शामिल था. इसके अलावा बबलू खान और तीन लोग थे, जिन्हें वह लोग नहीं पहचानते हैं. इन लोगों का कहना है, उन लोगों ने काफी देर तक धमकी दी. इसी बीच जब उसके गांव के आस-पास के लोग जुटने लगे तो अमन व बबलू अपने साथियों के साथ मौके से भाग गये.
चंदन व उसकी मां ने मुशहरी थाने में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है, मोटरसाइकिल पर सवार भाजपा नेत्री के बेटे अमन ने पहले प्रलोभन दिया. फिर धमकी दी, कहा केस नहीं उठाया तो परिणाम भुगतना पड़ेगा. गांव के लोगों ने चंदन व उसकी मां मुन्नी का साथ दिया. इन लोगों का कहना है, हम लोगों ने उन्हें देखा है. अब हम लोग चंदन के परिवार के साथ हैं. उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. इधर, मुशहरी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा, जो आवेदन मिला है. उसकी छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.