स्वच्छ भारत मिशन की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त ने की बैठक
Advertisement
26 से मनेगा स्वच्छता जागरूकता सप्ताह
स्वच्छ भारत मिशन की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त ने की बैठक मुजफ्फरपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम 26 सितंबर से 2अक्तूबर तक स्वच्छता जागरूकता सप्ताह मनायेगा. जिसमें लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जायेगा, साथ ही उनसे सुझाव भी लिये जाएंगे कि कैसे अपने शहर को हर स्वच्छ बनाये. उक्त […]
मुजफ्फरपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम 26 सितंबर से 2अक्तूबर तक स्वच्छता जागरूकता सप्ताह मनायेगा. जिसमें लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जायेगा, साथ ही उनसे सुझाव भी लिये जाएंगे कि कैसे अपने शहर को हर स्वच्छ बनाये. उक्त बातें नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने कही. स्वच्छ भारत मिशन की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि सोमवार की शाम को संकल्प दिवस मनाया जायेगा. वहीं 27 को सभी वार्ड में वार्ड पार्षद, सर्किल इंस्पेक्टर, सफाई कर्मी स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता को लेकर बैठक करेंगे. इसके बाद जिन वार्ड में बेहतर सफाई होगी, इसके लिए संबंधित लोगों को निगम की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा.
वहीं 29 को स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाली जायेगी. 30 सितंबर को निगम प्रशासन अपने सभी सफाई संसाधन व सफाई कर्मी के साथ शहर में झांकी निकालेंगे. एक अक्तूबर को खुदीराम बोस स्मारक स्थल से साइकिल रैली निकाली जायेगी. वहीं दो अक्तूबर को विशेष आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर नगर आयुक्त ने पूरी साफ-व्यवस्था को दुरस्त करने का निर्देश दिया. बैठक में सोहन अग्रवाल, सिटी मैनेजर रविशचंद्र वर्मा, प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह सहित सभी शाखा के प्रभारी व अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement