बीबीगंज में छापेमारी के िलए पहुंची इनकम टैक्स की टीम.
Advertisement
दो ट्रांसपोर्ट एजेंसियों पर सेल टैक्स ने की छापेमारी
बीबीगंज में छापेमारी के िलए पहुंची इनकम टैक्स की टीम. मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स के प्रधान सचिव के निर्देश पर गुरुवार को विभाग ने शहर की ट्रांसपोर्ट एजेंसियों पर छापेमारी की. सेल टैक्स के पूर्वी व पश्चिम अंचल की टीम ने अंडी गोला स्थित सुप्रीम ट्रेड कैरियर व अखाड़ाघाट के न्यू स्टार डीलर क्रेस्ट कैरियर […]
मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स के प्रधान सचिव के निर्देश पर गुरुवार को विभाग ने शहर की ट्रांसपोर्ट एजेंसियों पर छापेमारी की. सेल टैक्स के पूर्वी व पश्चिम अंचल की टीम ने अंडी गोला स्थित सुप्रीम ट्रेड कैरियर व अखाड़ाघाट के न्यू स्टार डीलर क्रेस्ट कैरियर में धावा बोला. दोनों एजेंसियों में रेडिमेड कपड़े, 500 रुपये मीटर से अधिक कीमत के कपड़े व दो हजार से अधिक कीमत की साड़ियों का स्टॉक लिया. अधिकारियों ने दोनों एजेंसियों के बही-खातों की जांच की. शाम तक चली जांच में ट्रांसपोर्ट से आने वाले कपड़े का ब्योरा लिया गया. बिल बुक की जांच की गयी. कपड़े के वास्तिवक मूल्य का भी अाकलन किया गया. छापेमारी का नेतृत्व सेल टैक्स के संयुक्त आयुक्त विनोद कुमार कर रहे थे. स्टॉक मिलान के साथ दोनों एजेंसियों के प्रोपराइटर को अन्य कागजात के साथ विभाग में बुलाया गया है.
छापेमारी में शामिल विभाग के पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छे लाल प्रसाद ने कहा कि स्टॉक में गड़बड़ी मिली है. दोनों एजेंसियों में कपड़े का सीजर लिस्ट बना लिया गया है. स्टॉक की जांच के बाद दोनों ट्रांसपोर्ट एजेंसियों पर पेनाल्टी की जायेगी.
छापेमारी में पूर्वी अंचल प्रभारी कमलेश कुमार विभूति, अन्वेषण ब्यूरो के उपायुक्त इंद्र नारायण झा, सीतेश कुमार, पश्चिमी अंचल के सहायक आयुक्त अजीत कुमार, जाकिर अली अंसारी, कैशर तौहीद मुख्य रूप से शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement