सकरा : पुलिस के काफी विलंब से घटनास्थल पहुंचने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मृतक के घर में तहकीकात को पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा सहित एसआइ, एएसआइ व पुलिस बल को ग्रामीणों ने घर में ही बंद कर दिया. सूचना पर करीब नौ बजे मौके पर पहुंचे डीएसपी ने लोगों को समझाया,
तब पुलिस अधिकारी मुक्त हो सके. कुछ देर बाद डीएसपी मुखिया के घर की ओर गये. उनकी गाड़ी बेझा गांव में ही थी, इसी दौरान लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर ग्रामीण सड़क को जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक डीएसपी की गाड़ी ग्रामीणों ने घेरे रखा. जनप्रतिधियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इसके बाद डीएसपी एम अहमद ने गांव पहुंचकर दोहरे हत्याकांड का जायजा लिया. उन्होंने मृतक की पुत्री गूंजा से घटना की जानकारी ली. डीएसपी ने कहा कि जल्द ही हत्यारे पकड़े जायेंगे.