मुजफ्फरपुर : तीन सप्ताह पूर्व अपहृत छात्रा का सुराग पाने में नगर पुलिस विफल दीख रही है. पुलिस की इस उदासीनता के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों को शिकायती आवेदन देकर अपहृत छात्रा के परिजनों ने उसकी बरामदगी की गुहार लगायी है.
Advertisement
अपहृत छात्रा का 21 दिनों बाद भी सुराग नहीं
मुजफ्फरपुर : तीन सप्ताह पूर्व अपहृत छात्रा का सुराग पाने में नगर पुलिस विफल दीख रही है. पुलिस की इस उदासीनता के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों को शिकायती आवेदन देकर अपहृत छात्रा के परिजनों ने उसकी बरामदगी की गुहार लगायी है. नगर थाना के जेपी कॉलोनी की बीए पार्ट-1 की एक छात्रा के साथ समस्तीपुर जिले […]
नगर थाना के जेपी कॉलोनी की बीए पार्ट-1 की एक छात्रा के साथ समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर का विकेश कुमार उर्फ विक्की कॉलेज आने-जाने के क्रम में जान-पहचान कर लिया. इसके बाद वह छात्रा के नंबर पर लगातार फोन कर उसे परेशान करने लगा. 31 अगस्त को छात्रा घर से सुबह 11 बजे लंगट सिंह कॉलेज के लिए निकली, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंच सकी. छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई. उसके मोबाइल पर फोन करने पर फोन बंद पाया गया.
छात्रा का सुराग नहीं मिलने पर परिजनों को उससे छेड़खानी व विरोध करने पर परिणाम भुगतने की धमकी देनेवाले विक्की पर शक हुआ. परिजन दस सितंबर को नगर थाना में विकेश, उसके पिता सुधीर सिंह सहित तीन पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement