सरैया : सरैया बीडीओ मो. आसिफ के सरकारी मोबाइल पर सोमवार की रात 8: 37 बजे मोबाइल नंबर 9852582596 से एसएमएस भेज 25 लाख की रंगदारी की मांग की गयी है. रकम नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी गयी है. बीडीओ का परिवार दहशत में है. बीडीओ ने सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मो आसिफ ने बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया. उसमें लिखा था कि अगर चैन से रहना है तो 25 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी. राशि नहीं देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गयी है. घटना की जानकारी डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसएसपी विवेक कुमार व एसडीपीओ सरैया को दी. भयभीत बीडीओ ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस बल की मांग की है. सरैया पुलिस धमकी दिये गये मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालकर आरोपित का पता लगाने में जुटी है.