मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण एस्सेल कंपनी विजिलेंस सेल के कर्मचारी सोमवार को आपस में भिड़ गये. माड़ीपुर ऑफिस के खुलते ही विजिलेंस सेल के कर्मचारी अरविंद कुमार व प्रशांत कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. हालांकि, अन्य कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों को शांत कराया.
विजिलेंस सेल में लंबित केसों के निपटारा के लिये आये उपभोक्ताओं में भी कर्मचारियों के बीच आपस में हुई मारपीट की घटना के बाद दहशत दिखा. इधर, पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने मारपीट की घटना से इनकार किया है. कहा कि मारपीट नहीं. दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी की घटना हुई है.