12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

267 दुकानों की बंदोबस्ती के लिए डीएम की मंजूरी

मुजफ्फरपुर: वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए शराब दुकानों की बंदोबस्ती की कवायद शुरू हो गयी है. डीएम अनुपम कुमार ने सोमवार की शाम दुकानों की बिक्री अधिसूचना पर मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही इच्छुक आवेदकों के बीच फॉर्म का वितरण शुरू हो गया है. उत्पाद कार्यालय में नये-नये कारोबारियों की सहायता के लिए […]

मुजफ्फरपुर: वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए शराब दुकानों की बंदोबस्ती की कवायद शुरू हो गयी है. डीएम अनुपम कुमार ने सोमवार की शाम दुकानों की बिक्री अधिसूचना पर मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही इच्छुक आवेदकों के बीच फॉर्म का वितरण शुरू हो गया है. उत्पाद कार्यालय में नये-नये कारोबारियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया है.

जिसके प्रभारी वरीय उप समाहर्ता आदित्य कुमार झा होंगे. वहीं उत्पाद निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद भी हेल्प डेस्क पर मौजूद रहेंगे. आवेदक विभाग के 9204386932, 947300671 व 947300629 इन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. डीएम ने विभिन्न माध्यमों से दुकानों की बंदोबस्ती का प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है. अधीक्षक उत्पाद अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के 267 दुकानों की बंदोबस्ती 17 फरवरी को समाहरणालय सभागार में लॉटरी से होगी. उन्होंने बताया कि इस बार इलाके के हिसाब से दुकानों को बांटा गया है. 1.40 लाख से लेकर 6.23 लाख रुपये प्रति माह शुल्क का दुकानें होगी.

शहर में होगी 41 विदेशी शराब की दुकानें
विभाग के नये फैसले के बाद अब शहरी इलाके में 35 के बदले 26 देसी एवं 50 के बदले मात्र 41 विदेशी शराब की दुकानें होगी. शहरी इलाके के देसी 26 दुकानों को 13 समूह में बांटा गया है. सिंगल दुकानों को करने के साथ ही विदेशी दुकानों का लाइसेंस शुल्क प्रति माह 6.23 लाख एवं देसी दुकानों की समूह का 6.10 लाख रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें