22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालू होंगे थानों के बेसिक फोन

पहल. डीजीपी का निर्देश डीजीपी ने एसएसपी को पत्र लिखकर दो दिनों के अंदर सेवा बहाल कराने का दिया निर्देश मुजफ्फरपुर : अपने मोबाइल को व्यस्त कर ड‍्यूटी से गायब रहनेवाले थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के लिए परेशानी भरी खबर है. डीजीपी ने ऐसे पुलिस पदाधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उन्होंने एसएसपी […]

पहल. डीजीपी का निर्देश

डीजीपी ने एसएसपी को
पत्र लिखकर दो दिनों के
अंदर सेवा बहाल कराने का दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर : अपने मोबाइल को व्यस्त कर ड‍्यूटी से गायब रहनेवाले थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के लिए परेशानी भरी खबर है. डीजीपी ने ऐसे पुलिस पदाधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उन्होंने एसएसपी विवेक कुमार को पत्र लिखकर जिले के सभी थानों व ओपी में दो दिनों के अंदर लैंडलाइन व्यवस्था को चालू करने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद एसएसपी ने सभी थानों व ओपी में लैंडलाइन व्यवस्था को चालू करने के लिए दूरसंचार महाप्रबंधक को पत्र लिखा है.
जांच में निष्क्रिय पाये गये लैंडलाइन नंबर : पुलिस महानिदेशक को जिले के थानों में पदस्थापित थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क स्थापित नहीं होने की शिकायत मिली थी. शिकायत करनेवालों ने उन्हें थानों में लगे लैंडलाइन के निष्क्रिय होने की भी जानकारी दी थी. इस जानकारी के बाद पुलिस महानिदेशक ने जब व्यक्तिगत रूप से इस शिकायत की जांच करायी तो अधिकांश थानों व ओपी के लैंडलाइन नंबर निष्क्रिय पाये गये.
इस मामले को उन्होंने गंभीरता से लिया और पहली सितंबर को एसएसपी को पत्र लिखकर जिले के सभी थानों में लैंडलाइन व्यवस्था को चालू करने का निर्देश दिया. डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस महकमा सक्रिय हुआ. एसएसपी ने जिले के थानों व ओपी में लैंडलाइन व्यवस्था को चालू करने के लिए दूरसंचार महाप्रबंधक को पत्र लिखा. बकाया विपत्र का भुगतान नहीं होने के कारण दूरसंचार विभाग ने थानों में लगे फोन के लाइन काे डिस्कनेक्ट कर दिया था
. एसएसपी ने बकाया विपत्र का भुगतान कर दिया. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को लैंडलाइन व्यवस्था को चालू कराने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया. जिले के 21 थानों व ओपी में लैंडलाइन व्यवस्था चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसमें शहर के तीन थानों नगर, काजीमुहम्मदपुर और महिला थाने में इस व्यवस्था को चालू भी कर दिया गया है.
देहाती क्षेत्र के भी कई थानों व ओपी में यह व्यवस्था शुरू हो गयी है.
विभिन्न थानों के लैंडलाइन नंबर
थाना नंबर
नगर 2220404
अहियापुर 2230465
ब्रह्मपुरा 2261669
मिठनपुरा 2255573
बेला 2272569
काजीमुहम्मदपुर 2245139
विश्वविद्यालय 2240454
सकरा 2290400
मुशहरी 2284041
पीयर 2826621
कांटी 3266829
साहेबगंज 3274346
सरैया 3255026
मीनापुर 2296222
बोचहां 2817322
कटरा 2821514
गायघाट 2825557
औराई 2298666
हथैड़ी 2819487
महिला थाना 2243004
तुर्की आेपी 2816283

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें