17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिमनी मालिकों-ठेकेदारों से मांगी लेवी

धमकी. अपील नहीं मानने पर आर्थिक व शारीरिक दंड भुगतने की चेतावनी शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर में भेजा गया परचा उत्तर बिहार पश्चिमी सब जाेनल कमेटी के सचिव प्रहार के नाम से है. मुजफ्फरपुर : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी के सचिव प्रहार के नाम से एक पत्र जारी किया […]

धमकी. अपील नहीं मानने पर आर्थिक व शारीरिक दंड भुगतने की चेतावनी

शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर में भेजा गया परचा उत्तर बिहार पश्चिमी सब जाेनल कमेटी के सचिव प्रहार के नाम से है.
मुजफ्फरपुर : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी के सचिव प्रहार के नाम से एक पत्र जारी किया गया है. इसमें पार्टी के सिद्धांतों की चर्चा करते हुए वार्षिक चंदा व लेवी की राशि दिये जाने की मांग की गयी है. लेवी की रसीद बकायदा राशि के साथ नाम व पता लिख कर भेजी जा रही है. यह रसीद शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर के सीमावर्ती इलाकों में काम कर रहे ठेकेदार व चिमनी मालिकों के नाम से दी गयी है. किसी से एक लाख रुपये तो किसी से 1.40 लाख रुपये. इसी तरह 25 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक की लेवी मांगी गयी है.
लेवी की रसीद के साथ ही दिये जा रहे पत्र में यह बताया गया है कि यह मित्रवत अपील की जा रही है. आप पार्टी को वार्षिक चंदा दें. साथ ही कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर राशि जमा करायें. अगर आप हमारी मित्रवत अपील को ठुकराते हैं तो हम समझेंगे कि आप प्रतिक्रियावादी खेमे के लोग हैं. तब पार्टी आपके खिलाफ कार्रवाई के लिए विवश होगी. आपको शारीरिक, आर्थिक या दाेनों क्षति उठानी पड़ सकती है. इसके लिए संपर्क करने का पता भी दिया गया है.
माओवादियों द्वारा खुलेआम इस तरह लेवी के लिए पत्र व राशि की रसीद थमाये जाने से एक बार फिर माओवादी के सक्रिय होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. उत्तर बिहार के इलाके में कमजोर पड़ रहा इस प्रतिबंधित संगठन ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लेवी की मांग तेजी से शुरू कर दी है. पत्र में लूट, भ्रष्टाचार, हत्या व बलात्कार के विरुद्ध मिल कर आवाज उठाने की बात कही गयी है. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस आदि साम्राज्यवादियों के हाथों भारत की भूमि को बेच दिये जाने का आरोप भी लगाया है. पत्र में कहा गया है कि मेहनतकश जनता के सामने भूखमरी, बेकारी की स्थिति बनी हुई है. महंगाई आसमान छू रही है. ऐसे में संगठन का साथ देने के लिए सभी को आगे आना चाहिए.
25 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक मांगी गयी है लेवी
ये लिखा है पत्र में
पत्र में लूट, भ्रष्टाचार, हत्या व
बलात्कार के विरुद्ध मिल कर आवाज उठाने की बात
अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस आदि साम्राज्यवादियों के हाथों भारत की भूमि को बेच दिये जाने का आरोप
मेहनतकश जनता के सामने भुखमरी, बेकारी की स्थिति बनी हुई है. महंगाई आसमान छू रही है. इन मुद्दों का हवाला देकर संगठन से जुड़ने की अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें