मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के नाजिरपुर में सेक्स रैकेट संलाचित होने का मामला प्रकाश में आया है. नाजिरपुर में किराये के मकान में रहनेवाले एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके मौसा पर वहां सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पुलिस को दी है. शाम से लेकर देर रात तक वहां अपराधियों के जमावड़े की भी जानकारी दी है. महिला थाना और अहियापुर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. महिला पुलिस ने आरोपी महिला व उसके मौसा से पूछताछ की है.
Advertisement
सेक्स रैकेट के विरोध पर हत्या की साजिश
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के नाजिरपुर में सेक्स रैकेट संलाचित होने का मामला प्रकाश में आया है. नाजिरपुर में किराये के मकान में रहनेवाले एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके मौसा पर वहां सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पुलिस को दी है. शाम से लेकर देर रात तक वहां अपराधियों के जमावड़े की भी […]
विरोध करने पर रची हत्या की साजिश : युवक ने जब अपनी पत्नी के मौसा के वहां आने-जाने पर रोक लगाने की कोशिश की तो उसे धमकी दी जाने लगी. तब उसने पत्नी व मौसा की मिलीभगत से वहां चलने वाले सेक्स रैकेट का विरोध शुरू कर दिया. इस पर रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची जाने लगी. गत 14 जून की रात करीब एक बजे नाजिरपुर वाले किराये के मकान के कमरे में वह सोया हुआ था. इसी बीच उसके घर के बाहर कुछ बाइक रुकने की आहट मिली. बाइक से आनेवाले करीब एक दर्जन युवकों के हाथों में हथियार था. वे कमरे में उसे खोज रहे थे, लेकिन वह वहां से निकल चुका था.
पटना तक रैकेट के संचालन की खोली पोल : पुलिस को दिये लिखित आवेदन में उक्त युवक ने कहा है कि उसकी पत्नी अपने मौसा के साथ मिलकर पटना में भी किराये का मकान लेकर सेक्स रैकेट चलाती है. इसके लिए यहां की छात्राओं व युवतियों को बहला-फुसला कर वहां ले जाने का आरोप लगाया है. साथ ही इसका खुलासा हो जाने पर उसकाे मुंह बंद करने की भी चेतावनी दी गयी थी. जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या की साजिश रची गयी.
पति ने महिला पुलिस से की शिकायत
जान बचाने के लिए छुप कर रह रहा है विवश पति
अपनी पत्नी व उसके मौसा पर लगाया घर में ही सेक्स रैकेट चलाने का आरोप
शाम से देर रात तक घर में अपराधियों का जमावड़ा होने की दी जानकारी
दो वर्ष से नाजिरपुर में चल रहा है सेक्स रैकेट
महिला थाना पुलिस को लालगंज के परमानंदपुर गांव के युवक ने पत्नी और उसके मौसा पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने लिखित शिकायत महिला थाना पुलिस से की है. पुलिस को दिये गये आवेदन में उसने कहा है कि नौ वर्ष पहले 27 जून 2007 को उसकी शादी गायघाट के केवटसा बरुआरी गांव में हुई थी. चार वर्ष पूर्व उसकी पत्नी शहर में रहने की जिद करने लगी तो उसने नाजिरपुर मुहल्ले में किराये पर एक मकान ले लिया. उक्त मकान में उसकी पत्नी के मौसा का आना-जाना शुरू हो गया. उनके साथ अज्ञात लोगों की भी अवाजाही शुरू हो गयी. युवक के दिन में काम पर चले जाने के बाद उसके घर में अज्ञात लोगों के आने-जाने की जानकारी उसके पड़ोसियों ने उसे दी थी. पहले तो वह पड़ोसियों की बात पर विश्वास नहीं किया, लेकिन पत्नी के हाव-भाव व रहन-सहन के अलावा वहां जुट रहे अज्ञात महिला-पुरुषों को देख उसे शक हाेने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement