30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

मांगी गयी थी पांच लाख की रंगदारी मुजफ्फरपुर/कांटी : थाना क्षेत्र के कांटी-साइन रोड में फूलमत देवी स्थान के पास रविवार की रात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान यशोदामठ निवासी रामयोध्या सिंह के 28 वर्षीय पुत्र शिवेश कुमार सिंह के रूप में की गयी है. घटना की […]

मांगी गयी थी पांच लाख की रंगदारी
मुजफ्फरपुर/कांटी : थाना क्षेत्र के कांटी-साइन रोड में फूलमत देवी स्थान के पास रविवार की रात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान यशोदामठ निवासी रामयोध्या सिंह के 28 वर्षीय पुत्र शिवेश कुमार सिंह के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर कांटी पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बाद में परिजन भी एसकेएमसीएच पहुंच गये.
कांटी हॉस्पिटल रोड में शिवेश की यशोदा ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है. रोज की भांति रविवार को भी वह रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर यशोदामठ जा रहे थे. कांटी-साइन रोड पर जैसे ही वह फूलमत देवी स्थान से थोड़ा आगे बढ़ा कि बाइक सवार अपराधियों ने घेर कर गोलियों की बौछार कर दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर कांटी थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. बताया जाता है कि शिवेश के पास नगद व स्वर्ण आभूषण भी थे, जिसे अपराधियों ने लूट लिया.
बीस दिन पूर्व दी थी धमकी
स्वर्ण व्यवसायी शिवेश के चाचा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उसके ग्रामीण गृहरक्षा वाहिनी के आनंद किशोर सिंह, कौशल किशोर सिह, पूर्व मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व रविशंकर सिंह उसे कई दिनों से निशाना बनाये थे. उससे रंगदारी मांगी जा रही थी. इनकार करने पर हत्या की धमकी भी दी जा रही थी. 20 अगस्त को भी सभी लोग उसकी दुकान यशोदा ज्वेलर्स पर पहुंच कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इसके लिए हंगामा भी किया था. शिवेश ने इसकी जानकारी एसएसपी विवेक कुमार को दी थी. 27 अगस्त को उसने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी.
पांच दिन से कर रहे थे रेकी
सुनील कुमार सिंह ने कहा कि शिवेश की हत्या के लिए अपराधी एक सप्ताह पूर्व से रेकी कर रहे थे. इधर कुछ दिनों से दुकान के आसपास अपरिचित चेहरे मंडराते रहते थे. चार दिन पूर्व दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में भी बाइक सवार अज्ञात लोगाें ने पीछा किया था. खतरे को भांप उसने अपना रूट बदल दिया था.
छह वर्ष पूर्व भी हुआ था हमला
सात साल पूर्व भी शिवेश पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. चाचा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि छह वर्ष पूर्व भी गांव के गृहरक्षा वाहिनी के सिपाही आनंद किशोर सिंह, कौशल किशोर सिंह ने उससे 50 हजार की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर दरवाजे पर ही उसे कविन्द्र कुमार सिंह, रामनारायण सिंह, नंदन कुमार व चंदन कुमार के साथ घेर कर जख्मी कर दिया था. मरणासन्न स्थिति में उसे पटना के अस्पताल में भरती कराया गया था. इस मामले में उपरोक्त लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला से संबंधित मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.
केस सुलह करने का भी दे रहे थे दबाव
छह साल पूर्व शिवेश पर हुए हमला मामले में फंसे होमगार्ड के जवान सहित अन्य लोग केस सुलह करने का दबाव दे रहे थे. साथ ही केस में खर्च हुए पांच लाख रुपये की भी मांग कर रहे थे. सुलह नहीं करने और पांच लाख रुपये रंगदारी के तौर पर नहीं देने पर हत्या की धमकी दे चुके थे.
मृतक के चाचा सुनील ने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर पूर्व मुखिया शत्रुघ्न सिंह, रविशंकर सिंह, संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, गृहरक्षा वाहिनी के आनंद किशोर व कौशल किशोर ने साजिश कर उसकी हत्या करवा दी है. देर रात तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है.
चाचा सुनील कुमार सिंह ने आनंद कुमार सिंह पर लगाया आरोप
शिवेश व आनंद कुमार सिंह के बीच काफी दिनों से था जमीन विवाद
सात वर्ष पूर्व भी हमला कर गंभीर रूप से किया था घायल
केस उठाने की दे रहे थे धमकी, केस में खर्च की कर रहे थे मांग
बीस दिन पूर्व भी कांटी हॉस्पिटल रोड स्थित दुकान पर किया
गया था हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें