17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी पर देह व्यापार के लिए बना रहा था दबाव

मुजफ्फरपुर : शादी होने के बाद विवाहिता के रक्षा की जिम्मेवारी पति व ससुराल वालों पर होती है. शादी के दौरान अग्नि को साक्षी मान सात फेरे लेकर पूरे समाज के समक्ष पति जीवन भर उसके सुरक्षा के वायदे भी करता है. लेकिन दहेज नहीं मिलने पर एक पति अपनी नवविवाहिता पर देह व्यापार करने […]

मुजफ्फरपुर : शादी होने के बाद विवाहिता के रक्षा की जिम्मेवारी पति व ससुराल वालों पर होती है. शादी के दौरान अग्नि को साक्षी मान सात फेरे लेकर पूरे समाज के समक्ष पति जीवन भर उसके सुरक्षा के वायदे भी करता है.
लेकिन दहेज नहीं मिलने पर एक पति अपनी नवविवाहिता पर देह व्यापार करने का दबाव देकर मानवता को शर्मसार करने का कृत्य किया है. इनकार करने पर उसके डेढ़ वर्ष के बच्चे व शादी में मिले गहने को छीनकर घर से भी निकाल दिया है. पति व ननद के इस कुकृत्य से पीड़िता पटना पुल से छलांग लगाकर अपनी इहलीला भी समाप्त करने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा दिया. इसके बाद पीड़िता न्याय के लिए महिला थाना पहुंच लिखित आवेदन दिया है. साथ ही न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की भी चेतावनी दी है.
दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी : वैशाली जिले के हिलालपुर की एक छात्रा रीना (काल्पनिक नाम) की शादी अप्रैल 2014 में पारू थाने के नेकनामपुर निवासी धीरेंद्र कुमार के साथ हुई. रीना सीबीएससी से इंटर तक की पढ़ाई की थी. शादी के पूर्व उसे धीरेंद्र को पढ़ा-लिखा और अकूत संपत्ति का मालिक होने की बात बतायी गयी थी. लेकिन जब वह शादी होकर नेकनामपुर आयी तो उसे काफी झटका लगा. उसका पति धीरेंद्र अनपढ तो था ही साथ ही उसके पास रहने को घर भी नहीं था. शादी के कुछ ही दिन बाद धीरेन्द्र उसे कांटी के वीरपुर गांव स्थित अपने बहन सुधा देवी के यहां पहुुंचा दिया और पूना चला गया.
वहां वह चार माह तक रही. इसके बाद उससे दहेज की मांग की जाने लगी. इनकार करने पर उसके गहने-जेवर छीन मारपीट कर घर से निकाल दिया.
पति ने देह व्यापार के लिए दिया दबाव : इसके बाद उसने धीरेंद्र से संपर्क किया तो उसने हाजीपुर में एक किराये का मकान लेकर उसे वहां रख दिया और फिर पुणे चला गया. कुछ दिन तक उसे किराये व अन्य खर्च के लिए रुपये भेजा फिर बंद कर दिया. आर्थिक स्थिति खराब हो गयी. खाने-खाने को मोहताज रीना को उसकी नानी आपने घर ले गयी. उसके बाद वह फिर अपने मायके चली गयी.
जनवरी 2015 में उसको एक बेटा हुआ. इसके बाद वह अपने पति धीरेंद्र के पास पूना चली गयी. वहां धीरेंद्र ने उससे मायके से दहेज की रकम लाने काे कहा. जब उसने इनकार किया तो उसे देह व्यापार के लिए दबाव दिया और जब उसने इनकार कर दिया तो उसके हाथ का नस काट दिया. स्थानीय लोगों ने जब रीना को प्रताड़ित होते देखा तो धीरेंद्र को काफी डांट-फटकार लगायी.
पटना छोड़कर फरार हो गया धीरेंद्र : इसके बाद चार माह पूर्व धीरेंद्र उसे पटना लेकर आया और वहां छोड़कर फरार हो गया. किसी तरह वह अपने मायके पहुंची. पति और ननद के कारनामों से डिप्रेशन का शिकार रीना ने नींद की तीस गोली खाकर अपना जान गंवाने की कोशिश की. मायके वालों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. तीन माह के इलाज के बाद जब वह होश में आयी तो उसे अपने पुत्र की याद आयी. उसने फिर एक बार अपने पति धीरेंद्र से संपर्क किया तो वह उसे 28 अगस्त 2016 को उसे अपनी बहन सुधा के यहां वीरपुर गांव पहुंचा दिया. कुछ ही दिन रहने के बाद फिर उसकी ननद सुधा ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.
दूसरी बार पुणे पहुंचने पर पति ने किया मित्र के हवाले : पुणे जाने पर धीरेंद्र ने उसे फिर देह व्यापार के लिए दबाव दिया.
उसे अपने एक मित्र के हवाले कर दिया. किसी तरह से अपनी अस्मत बचा वह रेलवे स्टेशन पहुंची. वहां कुछ लोगों ने टिकट देकर उसे पटना भेज दिया. इस बार उसने एक बार फिर पटना पुल से छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. लेकिन कुछ लोगों ने उसकी जान बचाते हुए उसे हिम्मत से इसके विरुद्ध लड़ने की नसीहत दी. इसके बाद वह अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र को लाने ननद के घर कांटी के वीरपुर गयी. लेकिन उसने उसे वहां से निकाल दिया.
महिला थाने में दर्ज करायी शिकायत : इसके बाद रविवार को तीन दिन की भूखी-प्यासी रीना महिला थाना पहुंची,उसने महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी को पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें