Advertisement
शराब व्यवसायी हिरासत से भागा
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना पुलिस के हाजत से शराब व्यवसायी पंकज पासवान हथकड़ी के साथ फरार हो गया है. पुलिस शनिवार की देर रात मालीघाट पासवान टोला से पंद्रह बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था. सुबह शौच के दौरान वह चौकीदार योगी पासवान को धक्का देकर फरार हो गया. पुलिस पंकज पासवान, उसकी […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना पुलिस के हाजत से शराब व्यवसायी पंकज पासवान हथकड़ी के साथ फरार हो गया है. पुलिस शनिवार की देर रात मालीघाट पासवान टोला से पंद्रह बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था. सुबह शौच के दौरान वह चौकीदार योगी पासवान को धक्का देकर फरार हो गया. पुलिस पंकज पासवान, उसकी पत्नी, पिता बैद्यनाथ पासवान, मां और मालीघाट के ही अन्य दो शराब व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
मिठनपुरा पुलिस को मालीघाट पासवान टोला के पंकज पासवान और उसके दाे साथी द्वारा घर से ही विदेशी शराब का व्यवसाय करने की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के बाद पुलिस शनिवार की देर रात करीब साढ़े बारह बजे उसके घर पर छापेमारी की. इस छापेमारी में पंकज 15 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार हुआ. उसको गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे हाथी चौक स्थित पुराने थाने के हाजत में बंद कर दिया. उसके देख-रेख के लिए वहां कन्हौली के चौकीदार योगी पासवान की ड्यूटी लगा दी गयी. शराब के अवैध व्यवसाय करने के मामले में पुलिस गिरफ्तार पंकज उसकी पत्नी, पिता बैद्यनाथ पासवान,मां और मालीघाट के ही अन्य दो शराब व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
शौच के बहाने हुआ फरार
रविवार की सुबह करीब सात बजे व्यवसायी शौच का की इच्छा जाहिर की. इसके बाद वहां तैनात चौकीदार हथकड़ी और रस्से में ही उसे लेकर शौच कराने ले गया. शौचालय के अंदर ही उसने हथकड़ी में लगी रस्सी को खोल दिया. शौच के दौरान देरी होने पर चौकीदार जाेगी ने जब उसे जल्दी बाहर आने को कहा तो उसने किवाड़ खोला और सामने खड़े चौकीदार को धक्का देते हुए भागने लगा. कुछ दूर तक तो चौकीदार उसका पीछा किया. लेकिन जब वह आंख से ओझल हो गया तो थक-हार कर इस घटना की सूचना थानाध्यक्ष विजय कुमार राय को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गयी. थानाध्यक्ष विजय कुमार राय के साथ ही थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी आनन-फानन में हाथी चौक स्थित थाने पर पहुंचे.
चौकीदार जोगी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी शुरू की. इस दौरान पुलिस दिन भर में उसके घर सहित एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. जिले के कई थानों में हाजत की व्यवस्था नहीं है. कई थाने ऐसे भी हैं,जहां हाजत तो है,लेकिन उसकी स्थिति काफी जर्जर है. वहां गिरफ्तार आरोपियों को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से नहीं रखा जा सकता है. ऐसी स्थिति में पुलिस अपराधियों को किसी अन्य थाने या थाने के बरामदे में हथकड़ी में जकड़ रखने को बाध्य होती है.
इसके पूर्व भी चार सितंबर को मनियारी थाने में पीक अप लदी शराब के साथ गिरफ्तार चालक संजय कुमार साह फरार हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement