सफलता. नगर पुिलस ने चावल के बोरों के नीचे रखी 47 कार्टन शराब पकड़ी
Advertisement
पिकअप से 10 लाख की शराब जब्त
सफलता. नगर पुिलस ने चावल के बोरों के नीचे रखी 47 कार्टन शराब पकड़ी शहर में िफर शराब पकड़ी गयी है. पुिलस ने हरियाणा में बनी 47 कार्टन शराब जब्त की है, लेिकन कारोबारी इस बार भी फरार होने में सफल रहा है. मुजफ्फरपुर : नगर पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब दो बजे पिकअप […]
शहर में िफर शराब पकड़ी गयी है. पुिलस ने हरियाणा में बनी 47 कार्टन शराब जब्त की है, लेिकन कारोबारी इस बार भी फरार होने में सफल रहा है.
मुजफ्फरपुर : नगर पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब दो बजे पिकअप पर लदे चावल की आड़ में छुपा कर ले जायी जा रही करीब 10 लाख रुपये की शराब जब्त कर ली. इसमें 36 पेटी 750 एमएल और 11 पेटी 180 एलएल शराब है़ पुलिस पिकअप नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी व चालक की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है़
नगर थानाध्यक्ष शरदेंदु शरद को शुक्रवार की रात करीब दस बजे सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र से पिकअप पर लदी शराब की खेप गुजरने वाली है. सूचना पर थानाध्यक्ष ने छापेमारी के लिए तीन टीम का गठन किया. इसमें टाइगर मोबाइल के जवान संतोष, कृष्णा, सब इंस्पेक्टर बानेश्वर किस्कू, गिरीश पांडेय और राजेश कुमार को शामिल किया़
सूचना पर बनायी गयी थीं टीमें थानाध्यक्ष ने गठित स्पेशल टीम को तीन टुकड़ी में बांट कर थाना क्षेत्र की नाकेबंदी शुरू की. एक टीम को बनारस बैंक चौक, दूसरे को अखाड़ाघाट पुल और तीसरी टीम को कल्याणी पर तैनात किया. रात करीब दो बजे बीआर 01जीडी 1483 नंबर की उजले रंग की बोलेरो पिकअप को देखा गया. पुलिस को देखते ही बोलेरो का चालक पिकअप लेकर बालूघाट रोड की ओर भागने लगा. इस पर पुलिस टीम उसका पीछा करने लगी. इस बीच आश्रम रोड में बोलेरो नाले में फंस गयी़,जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती, कारोबारी व चालक फरार हो गये.
तीन जगह पर की गयी थी नाकेबंदी
पुलिस को देख कारोबारी व पिकअप चालक फरार
चावल के बोरे की आड़ में छुपा कर रखी थी शराब
पिकअप पर अंकित नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज
दिव्यांग शराब कारोबारी गया जेल. अहियापुर पुलिस ने झपहां बाजार के पास से दिव्यांग शराब कारोबारी शिवजी भगत को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस को उसके पास से दो बोतल राॅयल स्टेग की बोतल बरामद किया गया. थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर पूछताछ के बाद उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस उसके बताय ठिकानाे पर छापेमारी कर रही है.
सरमस्तपुर में शराब के साथ जब्त पिकअप होगा राज्यसात! सकरा के सरमस्तपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास बीते तीन मई को विदेशी शराब लदा एक पिकअप वैन (बीआर 06 जीबी-3423) जब्त किया गया था. उत्पाद निरीक्षक अमित कुमार ने डीएम धर्मेंद्र सिंह से अब उसे राज्यसात करने की अनुशंसा की है. यह अनुशंसा बिहार उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2016 की धारा 68 ए की उपधारा (डी) के तहत की गयी है.
हरियाणा में बनी है जब्त की गयी शराब
पुलिस ने जब्त बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें दुर्गा ब्रांड का चावल का बोरा लदा था़ उसके अंदर 47 कार्टन विदेशी शराब थी. इसमें दो कार्टून रॉयल स्टैग और शेष इम्पीरियल ब्लू नामक कंपनी की शराब थी. जब्त की गयी शराब हरियाणा में बनी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement