17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटन में कटौती, रोटेशन पर बिजली आपूर्ति

मुजफ्फरपुर : जिले की बिजली आपूर्ति एक बार फिर चरमरा गयी है. शुक्रवार की रात से आवंटन में हुई अचानक कटौती से शहर समेत ग्रामीण फीडर को रोटेशन पर रख बिजली आपूर्ति की गयी. इस कारण 24 घंटे में शहरी इलाके को मात्र 16-18 घंटे व ग्रामीण फीडरों को 13-15 घंटे ही बिजली की आपूर्ति […]

मुजफ्फरपुर : जिले की बिजली आपूर्ति एक बार फिर चरमरा गयी है. शुक्रवार की रात से आवंटन में हुई अचानक कटौती से शहर समेत ग्रामीण फीडर को रोटेशन पर रख बिजली आपूर्ति की गयी. इस कारण 24 घंटे में शहरी इलाके को मात्र 16-18 घंटे व ग्रामीण फीडरों को 13-15 घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बिजली आवंटन में हुई अचानक कटौती से सबसे ज्यादा परेशानी शहर के नया टोला, माड़ीपुर फीडर के लोगों काे उठाना पड़ रहा है. जिले के दोनों फीडर को शनिवार को मात्र 90-95 मेगावाट ही बिजली मिली, जबकि आवश्यकता 190-200 मेगावाट तक की है.

एक फीडर से दो तरह की आपूर्ति : मिस्कॉट पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति करने में एस्सेल भेदभाव कर रहा है. मिस्कॉट से 11 केवी का तीन फीडर निकला है. 11 केवीए अघोरिया बाजार फीडर भी मिस्काॅट पावर सब स्टेशन से ही निकला है. पावर सब स्टेशन में तैनात कर्मचारी बताते है कि अघोरिया बाजार फीडर की आपूर्ति नहीं काटनी है. मिठनपुरा व जिला स्कूल फीडर को कम आपूर्ति रहने पर दो से तीन घंटे के रोटेशन पर आपूर्ति होती है, जबकि अघोरिया बाजार को लगातार आपूर्ति की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें