आक्रोश. परीक्षा देने आये थे छात्र, संस्था बंद रहने पर फूटा गुस्सा, थाने में भी शिकायत
Advertisement
कोचिंग संस्थान में छात्रों ने की तोड़फोड़
आक्रोश. परीक्षा देने आये थे छात्र, संस्था बंद रहने पर फूटा गुस्सा, थाने में भी शिकायत मुजफ्फरपुर : गन्नीपुर स्थित आइबीटी कोचिंग में गुरुवार को छात्रों ने जम कर हंगामा किया. वे संचालक के बुलावे पर परीक्षा देने आये थे, लेकिन कोचिंग बंद होने से वे नाराज हो गये. आक्रोशित छात्रों ने कोचिंग के मेन […]
मुजफ्फरपुर : गन्नीपुर स्थित आइबीटी कोचिंग में गुरुवार को छात्रों ने जम कर हंगामा किया. वे संचालक के बुलावे पर परीक्षा देने आये थे, लेकिन कोचिंग बंद होने से वे नाराज हो गये. आक्रोशित छात्रों ने कोचिंग के मेन गेट पर तोड़फोड़ की. पोस्टर को फाड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया. एक घंटे तक हंगामा होता रहा, लेकिन कोचिंग संचालक नहीं आये. बाद में सभी छात्र काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंचे व मामले की लिखित शिकायत की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस को दिये आवेदन में छात्रों ने बताया कि वे सभी छात्र पारू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर 1250 रुपये लिये गये थे. संचालक अजीत कुमार सिंह और पंकज कुमार सिंह ने कोर्स पूरा होने के बाद इंस्टीट्यूट में बुलाकर दो बार परीक्षा ली. लेकिन तीसरी परीक्षा के लिए पिछले दो माह से परेशान कर रहे हैं. हमलोग पांच बार परीक्षा देने के लिए पहुंचे,
लेकिन हर बार इंस्टीट्यूट बंद मिला. गुरुवार को भी सभी छात्र किराये के ऑटो से इंस्टीच्यूट पहुंचे, लेकिन उसका मेन गेट बंद था. इसके बाद उन्होंने संचालक व उसके स्टाफ के नंबरों पर फोन लगाया तो किसी का फोन स्विच ऑफ तो किसी का नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था.
गन्नीपुर आइटीआइ
के पास की घटना
गन्नीपुर आइटीआइ
के पास की घटना
अप्रैल में 27 छात्रों ने कराया था नामांकन
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोचिंग में 27 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया था. प्रति अभ्यर्थी 1250 रुपये शुल्क लिये गये. कोर्स के पूरा करने के बाद प्रत्येक छात्र को सर्टिफिकेट के साथ दो हजार रुपये मिलने की बात कही गयी थ्ी. इधर बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक पारू थाना क्षेत्र कस्बा टोला निवासी विक्रम कुमार ने भी संचालक पर खुद को ठगने का आरोप लगाया. कहा, उनसे प्रति छात्र दो हजार रुपये देने की बात कही गयी थी, लेकिन आज तक एक पैसा भी नहीं दिया गया है. इससे पूर्व भी संचालक पर 42 छात्रों का 1250 रुपये लेकर भागने का आरोप लग चुका है. भाग चुका है. थाने में शिकायत करने वालों में अभिषेक, संजीत, प्रेम, अंकित, सुजीत, रोमा, सुगंधा, संध्या, रौशनी, संजीदा और लक्ष्मी समेत अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement