मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज गुमटी पर मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वर्चस्व की लड़ाई में छात्र के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी़ इसमें दोनाें पक्ष के करीब आधा दर्जन से अधिक छात्र जख्मी हो गये. जख्मी छात्र में एक पक्ष के मो तबरेज, लोकेश सिंह, राजा कुमार, वहीं दूसरे […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज गुमटी पर मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वर्चस्व की लड़ाई में छात्र के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी़ इसमें दोनाें पक्ष के करीब आधा दर्जन से अधिक छात्र जख्मी हो गये. जख्मी छात्र में एक पक्ष के मो तबरेज, लोकेश सिंह, राजा कुमार, वहीं दूसरे पक्ष के हैप्पी सिंह, सानू कुमार समेत दो शामिल है़ं सभी जख्मी को अलग- अलग निजी अस्पताल में भरती कराया गया है़
वहीं देर रात एक पक्ष के मो तबरेज की स्थिति गंभीर होने के कारण माड़ीपुर स्थित भवानी हॉस्पिटल से पटना रेफर कर दिया गया है़ वहीं अन्य जख्मी छात्राें की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की़ घटना के बाद से देर रात तक सदर पुलिस मौके पर कैंप कर रही है़
सदर थाना के बीबीगंज और भगवानपुर क्वार्टर के युवक एलएस कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी के छात्र है़ं सोमवार को दोनों गुटों में कॉलेज में किसी बात पर बहस हो गयी़ इसी को लेकर मंगलवार की रात बीबी गंज के कुछ लड़के भगवानपुर रेलवे क्वार्टर में घुसकर मारपीट करने लगे. उसके कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के युवक बीबीगंज गुमटी पर पहुंच गये. दोनों पक्षों में जमकर हॉकी स्टिक, बेल्ट और लात-घूसों से मारपीट हुई़
स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया़ देर रात एक पक्ष के जख्मी लोकेश कुमार के भाई राजेश कुमार ने काजीमोहम्मदपुर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते ब्रह्मपुरा के विक्की कुमार, मिट्ठू कुमार और मुन्ना कुमार को आरोपित बनाया है़ दूसरे पक्ष से बयान नहीं दर्ज हो पाया है़
सूत्रों की माने तो छात्र के दोनों गुटों में मारीपट का कारण कुछ दिन पूर्व रेलवे क्वार्टर से शराब की 25 कार्टून के साथ हुई मोनू सिंह के गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है़ फिलहाल पुलिस इससे इंकार कर रहीं है़
एलएस कॉलेज में पढ़ने वाले हैं छात्र
दोनों पक्ष के जख्मी का अलग- अलग निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
एक पक्ष के गंभीर रूप से जख्मी तबरेज को पटना रेफर किया गया
छात्र का दोनों गुट एलएस कॉलेज का छात्र है
– एक गुट माइक्रो बाइलॉजी तो दूसरा बीसीए का है
– दोनों गुट में एक बीबीगंज तो दूसरा भगवानपुर रेलवे क्वार्टर का रहने वाला है
– काजीमोहम्मदपुर पुलिस के समक्ष बयान में तीन लोगों को बनाया आरोपी