प्री पेड ऑटो स्टैंड. 15 रुपये फेरा पर आपत्ति
Advertisement
विवाद सुलझायें, नहीं तो बंद कर देंगे सेवा : संघ
प्री पेड ऑटो स्टैंड. 15 रुपये फेरा पर आपत्ति संघ ने रेलवे अधिकारियों को दिया ज्ञापन, कहा मामला सुलझाये नहीं तो बंद कर देंगे सेवा मुजफ्फरपुर : जंकशन पर प्री-पेड ऑटो स्टैंड शुल्क को लेकर जो विवाद शुरू है. वह थम नहीं रहा है. मंगलवार को एक बार फिर जंकशन पर इसको लेकर ऑटो चालकों […]
संघ ने रेलवे अधिकारियों को दिया ज्ञापन, कहा मामला सुलझाये नहीं तो बंद कर देंगे सेवा
मुजफ्फरपुर : जंकशन पर प्री-पेड ऑटो स्टैंड शुल्क को लेकर जो विवाद शुरू है. वह थम नहीं रहा है. मंगलवार को एक बार फिर जंकशन पर इसको लेकर ऑटो चालकों व स्टैंड के कर्मियों में विवाद हाे गया. ऑटो स्टैंड के कर्मचारी ऑटो चालकों से 15 रुपये प्रति फेरा के दर से स्टैंड शुल्क देने पर अड़ गये. जबकि, चालक रोजाना पंद्रह रुपये देने पर अड़े रहे. मामला नहीं सुलझा, तब ऑटो चालक प्रदर्शन करते हुए प्री-पेड ऑटो चलाने से मना कर दिये. इससे कुछ देर तक यात्रियों को परेशानी भी हुई. बाद में फिर संघ के नेता मौके पर पहुंचे. संघ नेता ने स्थानीय रेल अधिकारियों को इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा. इसमें कहा कि जल्द से जल्द रेल के वरीय अधिकारी स्तर से इस मामला को नहीं सुलझाया जाता है,
तब वे लोग हड़ताल पर जाने के साथ प्री-पेड ऑटो सेवा को पूर्णत: बंद कर देंगे. इधर, स्टैंड संवेदक का कहना है कि रेलवे एग्रीमेंट के अनुसार वे लोग रुपये की वसूली कर रहे हैं. एग्रीमेंट में यह चीज कहीं नहीं लिखा है कि रोजाना 15 रुपये लेना है. जब एक बार कोई गाड़ी स्टैंड में लगेगा और वह वहां से चला जाता है, तब उसका शुल्क समाप्त हो जाता है. इसमें कहीं कोई विवाद नहीं है, लेकिन ऑटो संघ का कहना है कि वे लोग हर फेरा में स्टैंड चार्ज देने में असमर्थ है. रेलवे को इस एग्रीमेंट में संशोधन करना होगा, नहीं तो प्री-पेड ऑटो सेवा को बंद कर दिया जायेगा.
डीआरएम के पास पहुंच चुका है मामला
स्टैंड संवेदक ने कहा रेलवे के एग्रीमेंट के अनुसार वसूली जा रही राशि, जानबूझकर राजनीति कर रहा ऑटो संघ
यह मामला अब सोनपुर मंडल के डीआरएम के पास पहुंच चुका है. रेल एसपी बीएन झा ने पिछले दिन ऑटो संघ व स्टैंड संवेदक के साथ मीटिंग की थी. तत्काल रोजाना पंद्रह रुपये के दर से राशि वसूलने का निर्देश दिया था. हालांकि, उन्होंने अंतिम निर्णय डीआरएम पर छोड़ दिया था. जो मामला अभी लंबित है. इस बीच जंकशन पर ऑटो संघ व स्टैंड के कर्मचारियों के बीच हमेशा विवाद हो जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement