मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन पर छह सितंबर की 12 बजे रात से टॉल टैक्स लगना शुरू हो जायेगा. हालांकि अभी इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. जमीन अधिग्रहण के पेच में मामला फंसा पड़ा था. इस कारण मधौल से कांटी के बीच बाईपास का मामला अबतक फंसा हुआ है.
हालांकि इस बीच किसानों की जमीन का रेट तय कर दिया गया है. किसानों ने भी उस पर सहमति जता दी है. करीब आठ सौ करोड़ की राशि से बनने वाली सड़क का निर्माण सितंबर 2010 से शुरू हुआ था और इसे फरवरी 2013 तक पूरा कर लेना था. जमीन को लेकर मामला फंसने के कारण बैंक ने भी निर्माण कंपनी को ऋण देना बंद कर दिया था. निर्माण कंपनी पर बैंक का करीब साढ़े तीन सौ करोड़ ब्याज हो गया.
टॉल टैक्स शुरू नहीं होने की स्थिति में बैंक ने ऋण देना बंद किया. तब एनएचएआइ और कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक में केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी ने इस समस्या के निदान के लिए टॉल टैक्स चालू करने का निर्णय लिया. उन्होंने बैंक को ऋण बंद नहीं करने को भी कहा. इधर, गुरुवार को दिल्ली में दुबारा बैठक में इसे चालू करने का निर्णय लिया गया. इसमें छह सितंबर की रात 12 बजे से टैक्स लेने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. गैमन इंडिया के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश झा ने बताया कि छह सितंबर की रात 12 बजे से इस रोड से चलने वाले वाहनों को टैक्स देना पड़ेगा.