28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा

मीनापुर : मुस्तफागंज बाजार के यदु भगत किसान मार्ग में स्थित इंडिया वन एटीएम में शिक्षक से पैसा छिनने व एटीएम बदलने का प्रयास करते एक बदमाश पानापुर ओपी के मधुबन कांटी निवासी विजेंद्र सहनी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर दबोच लिया. हालांकि पुलिस की निष्क्रियता से उसके तीन साथी भागने में सफल रहे. शिवहर […]

मीनापुर : मुस्तफागंज बाजार के यदु भगत किसान मार्ग में स्थित इंडिया वन एटीएम में शिक्षक से पैसा छिनने व एटीएम बदलने का प्रयास करते एक बदमाश पानापुर ओपी के मधुबन कांटी निवासी विजेंद्र सहनी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर दबोच लिया. हालांकि पुलिस की निष्क्रियता से उसके तीन साथी भागने में सफल रहे.

शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के लहसुरका निवासी शिक्षक सीतेश पासवान शनिवार की दोपहर एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे. वे मवि सुरजन पकड़ी में शिक्षक हैं. जब शिक्षक पहुंचे तो उस समय बदमाश वहां मंडरा रहे थे. वे शिक्षक के पीछे पहुंच गये.शिक्षक ने बीस हजार रुपये निकाले तो उसने एटीएम का पासवर्ड देख लिया. उसके बाद शिक्षक ने पुन: दस हजार रुपये निकाले. इसके बाद पीछे खड़े युवक ने शिक्षक के पैसे व एटीएम कार्ड छीन लिया.
शिक्षक ने इसपर शोर मचाया. तो आरोपित ने दूसरा एटीएम कार्ड व पैसा फेंक दिया. उक्त एटीएम कार्ड राजन सिंह के नाम से था. इसके बाद बदमाश भागने लगा. ग्रामीणों ने खदेड़कर उसे दबोच लिया. जमकर उसकी धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष गोरख बैठा, दारोगा शशिरंजन कुमार, एएसआई अंगद तिवारी व मुंशी जितेंद्र मिश्रा पहुंचे. आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से टीवीएस स्टार सिटी बाइक जब्त की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसपर कई थानों में मामला दर्ज है. उसने कई साथियों का नाम पुलिस को बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें