Advertisement
हरितालिका व्रत कल, तैयारी में जुटीं महिलाएं
मुजफ्फरपुर: हरितालिका व्रत तीज 4 को मनाया जायेगा. इसको लेकर शहर में खरीदारी तेज हो गयी है. अखंड सुहाग के लिए किये जाने वाले व्रत के लिए डलिया, शृंगार का सामान, गौरी के पूजन की सामग्री सहित प्रसाद के लिए सूज्जी, गुड़, मैदा सहित सूखे मेवे के लिए दुकानों में तांता लगा रहा. पूजन सामग्री […]
मुजफ्फरपुर: हरितालिका व्रत तीज 4 को मनाया जायेगा. इसको लेकर शहर में खरीदारी तेज हो गयी है. अखंड सुहाग के लिए किये जाने वाले व्रत के लिए डलिया, शृंगार का सामान, गौरी के पूजन की सामग्री सहित प्रसाद के लिए सूज्जी, गुड़, मैदा सहित सूखे मेवे के लिए दुकानों में तांता लगा रहा. पूजन सामग्री के लिए जवाहरलाल रोड सहित सरैयागंज में महिलाओं की भीड़ रही. लाेगों ने सामर्थ्य के अनुसार सामग्री खरीदी. लाल-गुलाबी डलिया की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही. इसके अलावा सुहागिनों ने साड़ियों की भी खरीदारी की.
मेहंदी लगाने के लिए भी लगी कतार : बंका बजार स्थित मेंहदी लगाने की दुकान में भी मेंहदी लगाने के लिए महिलाओं की कतार लगी रही. यहां महिलाओं ने अपनी पसंद के डिजायनों वाली मेहंदी लगवायी. पूजा में लहठी पहनने के विधा
न के अनुसार लहठी दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ जुटी. इस्लामपुर के लहठी दुकानों में रंगबिरंगे डिजायनों वाली लहठी खूब बिके. लहठी विक्रेता मो शमशुल ने कहा कि चुनरी सहित लाल रंग वाले कंगन व लहठी की मांग अधिक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement